17-Member Team India Announced For Asia Cup 2023 Auto Driver'S Son Got A Chance Sanju Samson Also Included

Asia Cup 2023: बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले खींचातनी के बाद 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान में 4 तो वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्व कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है। इसी बीच बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर 17 सदस्यीय टीम की अधिकारिक घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान है। वहीं इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे मेज़बानी

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी टकराएंगी। भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट से अच्छा फील्डर, गिल से बेहतर बल्लेबाज, सूर्या से खतरनाक हिटर, फिर भी अजीत अगरकर नहीं दे‌ रहे मौका, 150 की स्ट्राइक रेट से बनाया हैं रन

एशिया कप के लिए भारत के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। पिछले दिनों एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।  पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। देखें टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वॉड।

17 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप

संजू सैमसन

 

ब्रेकिंग न्यूज: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने कराई अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री