17-Member Team India Announced For Test Against South Africa, These 11 Players Got A Chance

Team India : दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया  के दिसंबर और जनवरी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है,हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। अभी तक टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नही जीती है,इस बार टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी की वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत जाए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।ऐसे में टीम इंडिया का टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की एक बेहतरीन स्क्वाड टेस्ट खेलने के लिए भेजना चाहेगा,जो दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में मात दे सके। आगे हम इसी पर बात करने वाले है की आखिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम कैसी हो सकती है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

टीम इंडिया (Team India) 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम टी20 मुकाबला खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 10 दिसंबर से तीनों फॉर्मैट में सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा। जबकि इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले यह दोनों टेस्ट मुकाबलें जीतकर सीरीज 2-0 से जीतकर भारत वापस आना चाहेगी।