Team India: भारतीय टीम को इस साल जून से अगस्त तक इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों हो सकती है। रोहित के अलावा इस श्रृंखला में कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड-
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित होंगे कप्तान!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत जून से होने जा रही है। WTC 25-27 के चक्र में पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी है। जिसमें दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की बात जरूर उठी थी। लेकिन उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने बाद अभी ऐसा कुछ भी होता संभव नहीं नजर आ रहा है
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की फौज हुई तैयार, अय्यर-चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री
गिल, कोहली, बुमराह…..
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें, बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। तभी से वह टीम से बाहर चल रहे है। ऐसे में उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है। वही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली का भी इस श्रृंखला में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। ऐसे में मैनेजमेंट इंग्लिश टीम के खिलाफ इन्हें टीम में शामिल कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ेल, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हैं हरभजन सिंह, वनडे का बताया सबसे बेस्ट खिलाड़ी