Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। इसी के बाद भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान के कयास लगाए जा रहे है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता जल्द ही टीम का ऐलान कर सकते है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाली इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है?
Team India और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की 5 टी20 मैचों की सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में, दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में सीरीज का चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर और सीरीज का पाँचवाँ एवं अंतिम मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा के माध्यम से किया जाएगा।
शुभमन गिल हो सकते है Team India के कप्तान

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली पाँच टी20 मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद खेली जाएगी,इस कारण से टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत अन्य सीनियर खिलाड़ी को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इस स्थति में भारतीय चयन समिति शुभमन गिल की अगुवाई में एक युवा टीम का चयन कर सकते है।
उनके साथ-साथ टीम में ऋतुराज गायकवाड़,यशस्वी जायसवाल,ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वहीं इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है,जिनका अभी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं हुआ है। उनमे प्रभसिमरन सिंह,सुयश शर्मा,मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यी संभावित स्क्वाड है
शुभमन गिल (कप्तान),ऋतुराज गायकवाड़ ईशान किशन,यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,शिवम दुबे,रिंकू सिंह,प्रभसिमरन सिंह,जितेश शर्मा,रियान पराग,अभिषेक शर्मा,वाशिंगटन सुंदर,सुयश शर्मा,रवि बिश्नोई,आवेश खान,मोहसिन खान,अर्शदीप सिंह