18-Member Indian Team Announced For Asia Cup 2023 Tilak Verma And Yashasvi Jaiswal In Sanju Samson Out

Asia Cup 2023: भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के बाद 30 अगस्त से एशिया कप खेलने उतरेगी। यह एशिया कप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले खींचातनी के बाद यह आयोजित होने जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान में 4 तो वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्व कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) काफी महत्वपूर्ण है। उसी को लेकर टीम इंडिया की तरफ से 18 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल पाई।

30 सितंबर से शुरु होने जा रहा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच

संजू सैमसन की हो सकती है एशिया कप से छुट्टी

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही ऐसी संभावना है कि एशिया कप में संजू सैमसन की टीम से छुट्टी हो सकती है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने पहले टी20 में 12, दूसरे टी20 में 9 व पाचवें टी20 में 13 रन बनाए। बाकि दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। भले ही उन्हें मौके दिए जाने की मांग की जा रही थी, मगर जब उन्हें मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे।

एशिया कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 18 सदस्यीय स्क्वॉड

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।  पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों में पर होगा। वहीं जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी। साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल को भी टीम में शामिल किया जाएगा। एशिया कप में टीम इंडिया के 18 सदस्यीय टीम पर आइए एक नजर डालें।

एशिया कप में भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।

‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप