Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम फिक्स, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान) नीतीश, जडेजा…….

18-Member-Indian-Team-For-Ind-Vs-Eng-5-Match-Test-Series

IND vs ENG: टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है, जिसके लिए 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड पर सभी की नजर है, कुर रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड फाइनल हो गई है, जिसमें युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरे पर शुभमन गिल कप्तान होंगे, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

बल्लेबाज़ी लाइन-अप में दिखा संतुलन

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान जैसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज़ शामिल हैं। कप्तान शुभमन गिल और पंत पहले ही टीम के भरोसेमंद चेहरे बन चुके हैं।

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए मिडिल ऑर्डर को मज़बूती देने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया गया है, जिनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। नीतीश गेंद और बल्ले दोनों से कारगर साबित हो सकते हैं।

England Tour पर ऑलराउंडर्स की होगी अहम भूमिका

रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर संतुलन बनाए रख सकते हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर भी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से उपयोगी योगदान दे सकते हैं।

इस दौरे पर (England Tour)  तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में बुमराह और मोहम्मद शमी होगें। इनके अलावा हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे युवाओं को भी मौका मिल सकता है, जो हाल के घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं की नजर में आए हैं।

टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं, जल्द हो सकती है घोषणा

हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यही स्क्वाड लगभग तय माना जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में बोर्ड की ओर से इस टीम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

इस इंग्लैंड दौरे (England Tour) को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। चयनकर्ता चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी विदेशी हालात में खुद को साबित करें और आने वाले समय में टीम की रीढ़ बन सकें।

England Tour के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्या रहाणे, सरफराज खान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, …….

Exit mobile version