Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, शुभमन (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), नायर, अय्यर, अर्शदीप

18-Member-Indian-Team-Ready-For-England-Tour

England tour : इंग्लैंड दौरे (England tour) से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चयन समिति ने 18 संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल का है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई युवा और कुछ अनुभवी चेहरों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है।

England tour के लिए शुभमन गिल कप्तान!

इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए कप्तानी की दौड़ में कई नामों पर चर्चा थी, लेकिन खबरों की माने तो अंततः भरोसा शुभमन गिल पर जताया गया है। वह पहली बार सीनियर टीम की अगुआई करेंगे। वहीं केएल राहुल को उनके अनुभव के चलते उपकप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी के चोरी हुए 25 लाख रूपये, साथी खिलाड़ी पर उठी उंगलियां

मध्यक्रम में नायर-अय्यर, सरफराज को भी मौका

टीम में करुण नायर की वापसी एक बड़ा संकेत है कि चयनकर्ता अनुभव के साथ-साथ काबिलियत को तरजीह दे रहे हैं। श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को भी मौका मिलने की उम्मीद है। अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाजों को भी शामिल किया गया है।

सबसे बड़ी खबर ऋषभ पंत की वापसी है, जो विकेटकीपर की भूमिका में दिख सकते हैं। ऑलराउंडर विभाग में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे बहुपयोगी खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम को बैलेंस देने का काम करेंगे।

बुमराह-शमी-अर्शदीप की तिकड़ी

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज हैं, जिनके अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। युवा अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और आकाशदीप को भी जगह मिलने की बात सामने आई है।

इस बार के चयन में सबसे खास बात ये है कि कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। बीसीसीआई का यह कदम भविष्य की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। इंग्लैंड दौरे (England tour) पर इन युवा खिलाड़ियों की परीक्षा भी होनी तय है।

अगर यही 18 नाम फाइनल होते हैं, तो यकीनन ये टीम इंग्लैंड की धरती पर भारत की पुरानी हारों का बदला लेने की क्षमता रखती है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई कब इस टीम की आधिकारिक घोषणा करता है।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

डिसक्लेमर- यह लेखक की निजी राय है, टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 से बाहर होते ही DC इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, हर मैच में थे फ्लॉप

Exit mobile version