Posted inक्रिकेट

आयरलैंड दौरे के लिए कमजोर 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, तो इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों की होगी एंट्री

18-Member Team India Announced For Ireland Tour

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इस श्रृंखला के खत्म होते ही टीम इंडिया को आयरलैंड टूर पर जाना है. यहां भारत को 3 मैचों की टी20 मुकाबले खेलने है. इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, इस दौरे पर 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है. आइये जानते हैं.

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान

आयरलैंड और भारत के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को होगा. दूसरा मैच 20 और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा. इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. उन्होंने एनसीए में रिहैब शुरू कर दिया है और जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.

ऐसे में अगर उनकी वापसी होती है तो उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. क्योंकि सितंबर से लेकर अक्टूबर और नवंबर तक दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं. ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे. इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. इससे पहले भी वो साउथ अफ्रीका दौरे पर इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं. ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए सेलेक्शन कमिटी ये फैसला ले सकती है.

इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका

एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर आराम दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो टॉप ऑर्डर के साथ ही मिडिल ऑर्डर में चयनकर्ता रूतुरीज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

3 फ्लॉप खिलाड़ियों की होगी वापसी

आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के अलावा लंबे समय से इंजर्ड चल रहे अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है. वहीं टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर भी टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं. इसके अलावा इस दौरे पर और भी युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इन युवा खिलाड़ियों में रिंकू सिंह नाम सबसे आगे है. वहीं उमरान मलिक फिर से इस दौरे पर जगह बनाने में सफल हो सकते हैं.

आयरलैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है 18 सदस्यीय Team India

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल,ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अवेश खान, मोहित शर्मा, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, टी नटराजन, शिवम दुबे, शिवम मावी.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान

Exit mobile version