Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, बुमराह कप्तान, करूण नायर, केएल राहुल, पंत……..

18-Member-Team-India-For-Ind-Vs-Eng-Series

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर सभी की निगाहें टीम इंडिया के चयन पर है। इस बीच 18 सदस्यीय टीम इंडिया की एक सूची सामने आई है। माना जा रहा है कि BCCI की ओर से इसी टीम को फाइनल किया गया है। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंप दी गई है। विकेट के पीछे ऋषभ पंत की वापसी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

IND vs ENG सीरीज के लिए बुमराह के हाथों में होगी कमान!

जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ (IND vs ENG) को लेकर जो संभावित टीम सामने आई है, उसमें सबसे बड़ी बात है, बुमराह को कप्तान बनाए जाने की चर्चा। अगर यह सच साबित होता है, तो यह उनके करियर का एक और अहम मोड़ होगा।

जसप्रीत बुमराह पहले भी विदेश में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी विदेशों में कप्तानी को लेकर पहले के अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई भारत-बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान उन्हें सौंप सकती है।

पंत की धमाकेदार वापसी!

भारत नाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत को इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है। अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा जताते हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी का बड़ा मंच होगा।

इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान जैसे युवा बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है। जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-शादी के मंडप पर ही दुल्हन हो गई विधवा, मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार

हालांकि इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए अभी टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे अंतिम चयन के काफी करीब बताया जा रहा है। अगर यह स्क्वॉड फाइनल होता है, तो यह युवाओं को मौका और इंग्लिश पिचों पर भारतीय बॉलिंग अटैक को लेकर भी बड़ा संदेश होगा।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, करूण नायर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप।

यह भी पढ़ें-ब्रांडिंग हो तो ऐसी! पारुल गुलाटी ने Cannes में इंसानी बालों से बनी ड्रेस पहन रच दिया इतिहास, देखते रह गए अंग्रेज

Exit mobile version