Posted inक्रिकेट

8 महीने के अंदर 19 स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, खेल जगत में आई बड़ी सुनामी

19 Star Players Took Retirement Within 8 Months
Retirement

Retirement: क्रिकेट के मैदान पर साल 2025 अब तक बेहद उथल-पुथल भरा साबित हुआ है। बीते आठ महीनों में दुनियाभर के 19 दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय या फिर सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया। यह दौर फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा क्योंकि एक के बाद एक बड़े नाम रिटायरमेंट की लिस्ट में जुड़ते चले गए।

हाल ही में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास (Retirement) का ऐलान किया, जबकि इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वहीं विदेशी क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे सुपरस्टार्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Retirement लेने वाले खिलाड़ी (जनवरी से अगस्त 2025)

Rohit Sharma

1. रोहित शर्मा – भारत (टेस्ट क्रिकेट)
2. विराट कोहली – भारत (टेस्ट क्रिकेट)
3. एंजेलो मैथ्यूज – श्रीलंका (टेस्ट क्रिकेट)
4. स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया (वनडे क्रिकेट)
5. ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया (वनडे क्रिकेट)
6. मार्कस स्टोइनिस – ऑस्ट्रेलिया (वनडे क्रिकेट)
7. मार्टिन गप्टिल – न्यूजीलैंड (सभी प्रारुप)
8. हेनरिक क्लासेन – साउथ अफ्रीका (सभी प्रारुप)
9. निकोलस पूरन – वेस्टइंडीज (सभी प्रारुप)

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

10. आंद्रे रसेल – वेस्टइंडीज (सभी प्रारुप)
11. तमीम इकबाल – बांग्लादेश (सभी प्रारुप)
12. मुशफिकुर रहीम – बांग्लादेश (वनडे क्रिकेट)
13. शपूर जादरान – अफगानिस्तान (सभी प्रारुप)
14. दिमुथ करुणारत्ने – श्रीलंका (सभी प्रारुप)
15. पीयूष चावला – भारत (सभी प्रारुप)
16. वरुण आरोन – भारत (सभी प्रारुप)
17. ऋद्धिमान साहा – भारत (सभी प्रारुप)
18. चेतेश्वर पुजारा – भारत (सभी प्रारुप)
19. ऋषि धवन – भारत (वनडे और टी20)

फैंस के लिए भावुक साल

इन 19 दिग्गजों में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने बीते एक दशक तक अपनी-अपनी टीमों की रीढ़ की हड्डी का काम किया। कोहली और रोहित की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी, वहीं स्मिथ और मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर रसेल और पूरन ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई।

इतने सारे बड़े नामों का एक छोटे से समय में संन्यास (Retirement) लेना क्रिकेट फैंस के लिए भावुक कर देने वाला रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में यह लिस्ट और लंबी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version