Posted inक्रिकेट

विराट कोहली के पक्के यार निकले ये 2 क्रिकेटर्स, ‘जोकर’ कहने पर राहुल वैद्य को किया अनफॉलो

2 Indian Cricketers Unfollowed Rahul Vaidya For Calling Virat Kohli A Joker
2 Indian cricketers unfollowed Rahul Vaidya for calling Virat Kohli a joker

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है, कि कोई भी व्यक्ति उनसे टक्कर लेना नहीं चाहता है क्योंकि उन्हें पता है कि विराट से पंगा लेने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी जमकर खबर लेंगे.

इस वक्त सिंगर राहुल वैद्य के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है जिन्होंने विराट कोहली को जोकर बोलकर अपनी मुसीबत बढ़ा ली है. दरअसल विराट के दो जिगरी यार ने अब सिंगर राहुल वैद्य को सोशल मीडिया पर उनके इस हरकत के बाद अनफॉलो कर दिया है.

Virat Kohli के दो पक्के यारों ने राहुल वैद्य को किया अनफॉलो

विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल वैद्द के बीच जिस तरह की कंट्रोवर्सी चल रही है उसे लेकर टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने राहुल वैद्य को अनफॉलो कर दिया है, जो उनके पुराने दोस्त के प्रति भाईचारा और वफादारी का संकेत देता है. हालांकि फिलहाल इन दोनों खिलाड़ियों की तरफ से राहुल वैद्य को अनफॉलो करने को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये है पूरा मामला

यह पूरे मामले की शुरुआत तब होती है जब विराट कोहली (Virat Kohli) एक्ट्रेस अवनीत कौर की कुछ तस्वीरों पर गलती से लाइक कर देते हैं, जिसे बाद में उन्होंने अनलाइक भी किया लेकिन सोशल मीडिया पर तब तक बवाल मच गया था. यह बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि विराट कोहली को एक पोस्ट के माध्यम से पूरी सफाई भी देनी पड़ी. इसके बाद इस पूरे मामले में सिंगर राहुल वैद्य भी कूद गए जिन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा.

उनके इस विवादित पोस्ट को लेकर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया जिन्होंने मजाक बनाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने तंज कंसते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद एल्गोरिथम बहुत सारे फोटो लाइक कर देगा, जो मैंने नहीं किए हैं तो जो भी लड़की हो, इसे लेकर पीआर ना करें, यह मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है.

वीडियो के माध्यम से भी उड़ाया मजाक

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाया और कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुझे ब्लॉक कर दिया है तो शायद यह भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी. विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा, इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ने कहा होगा कि मैं तुम्हारे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं. इतना कहने के बाद तो राहुल वैद्य सोशल मीडिया पर बुरी तरह घिर चुके हैं जिनकी हर तरफ आलोचना हो रही है.

Read Also: विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही

Exit mobile version