Jasprit Bumrah : भारतीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिनकी तेज़ गेंदबाज़ी, यॉर्कर और डेथ ओवर्स में नियंत्रण ने उन्हें टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बना दिया है। लेकिन जसप्रीत बुमराह की इसी चमक के पीछे कई ऐसे होनहार भारतीय गेंदबाज़ भी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, हर मैच में विकेट लिए, लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया। आइए जानते हैं उन दो गेंदबाज़ों के बारे में….
Jasprit Bumrah की मौजूदगी में छुप गया यॉर्कर स्पेशलिस्ट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चमक में दबे हम जिन दो गेंदबाजों की बात कर रहे हैं उनमें लिए 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ बासिल थम्पी और इशान पोरेल हैं। थम्पी केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, अपनी यॉर्कर स्पेशलिटी और 140+km/h की स्पीड के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने आईपीएल में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया, खासकर 2017 में सनराइजर्स की ओर से। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें “इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर” का खिताब भी मिला था।
डोमेस्टिक क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बासिल थम्पी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की डेथ ओवर्स में मजबूती और यॉर्कर में महारत थी। इसी कारण थम्पी नज़रअंदाज़ हो गए।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड में खेलने का असली हकदार था ये होनहार खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने टीम इंडिया से कर दिया बाहर
अंडर-19 वर्ल्ड कप से चमके इशान, लेकिन टीम इंडिया से दूर
तेज गेंदबाज़ इशान पोरेल (Ishan Porel), जिन्होंने 2018 के अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। बंगाल से खेलने वाले इस 26 वर्षीय गेंदबाज़ को उस समय भविष्य का सितारा माना जा रहा था।
Team India की सभी खबरें यहां पढ़ें: “https://hindnow.com/tag/team-india“
सीमित स्पीड, सीनियर गेंदबाज़ों की भीड़ ने रोका रास्ता
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इशान को नेट गेंदबाज़ के रूप में टीम इंडिया के साथ भेजा गया था, लेकिन एक हैमस्ट्रिंग चोट ने उनके मौके को छीन लिया। इशान पोरेल ने भारत ए और रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
140 km/h से कम की औसत गति और टीम में पहले से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे स्थापित गेंदबाज़ों की मौजूदगी ने उनका रास्ता रोक दिया। चयनकर्ताओं की प्राथमिकता तेज़ रफ्तार और अनुभव को मिली, और इशान जैसे गेंदबाज़ टीम से बाहर रह गए।
यह भी पढ़ें-पत्नी-बेटी, बेटा तो ठीक है, लेकिन जानिए रोहित शर्मा का पूरा परिवार और कौन क्या करता है…..