IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई दफा ऐसा कारनामा किया कि उन्हें हमेशा के लिए याद रखा जाएगा. इन खिलाड़ियों की मौजूदगी ही क्रिकेट फैंस का दिल खुश कर देती है लेकिन अब फैंस को निराशा मिलने वाली है, क्योंकि इस वक्त दो दिग्गज और धुरंधर खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आने वाले हैं.
ऐसे में हो सकता है कि आईपीएल 2025 में फैंस के पास इन दिग्गजों का दीदार करने का आखिरी मौका हो. क्या पता फिर उन्हें मैदान पर अपना कारनामा दिखाने का मौका ना मिले जसके लिए फैंस हमेशा के लिए तरस जाए.
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी फिर से आईपीएल (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान बन गए हैं. इस सीजन वह आईपीएल खेलने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी भी है लेकिन जब भी धोनी मैदान पर खेलने उतरते हैं तो उनके फैंस की दीवानगी उनके लिए गजब की होती है पर फैंस यह जानकर काफी निराश होंगे कि आईपीएल 2025 के बाद अपनी फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए धोनी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
धोनी को अक्सर युवा और नए खिलाड़ियों को आगे लाते हुए देखा गया है और शायद इसी वजह से वह अपने आप को अब टीम से बाहर कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा योगदान दे दिया है.
रविचंद्रन अश्विन
हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है जहां काफी लंबे समय के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग के लिए अश्विन खेलते नजर आए हैं. अभी तक खेले गए 6 मैचों में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लिए हैं. दरअसल पहले की तरह रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम करते थे.
अब तक उन्होंने इस सीजन में 9.90 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है जो टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं. यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद क्रिकेट के मैदान पर इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल है जिन्हें फैंस काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं. ऐसे में अश्विन के फैंस इस सीजन आखरी बार मैदान पर उनका दीदार कर सकते हैं.
Read Also: IPL 2025 का सबसे महंगा कोच कौन? हर सीजन कमा रहा है करोड़ों, सैलरी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे