भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, जिनकी गिनती आज महान खिलाड़ियों में होती है. हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. खराब तकनीक की वजह से बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए और जब लगातार मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज किया, तो उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला लिया. अब उन्हीं की तरह दो और क्रिकेटर ने इस तरह का कदम उठाया है.
भारत छोड़ कनाडा रवाना हुए ये दो खिलाड़ी
काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब भारतीय टीम में मौका नहीं मिला तो उन्मुक्त चंद की तरह ही दो खिलाड़ियों ने कनाडा के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का फैसला लिया. मूल रूप से यह दोनों ही खिलाड़ी पंजाब के हैं और इन खिलाड़ियों ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में भी खेला है. मौजूदा समय में ये कनाडा में रहते हैं और अब वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
उन्मुक्त चंद की राह पर चले ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं दिलप्रीत सिंह बाजवा और परगट सिंह है जो पंजाब के रहने वाले हैं. टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के कारण अब इन्होंने कनाडा का रुख किया है. 26 जनवरी 2003 को भारत में जन्मे दिलप्रीत सिंह बाजवा कनाडा के लिए 6 वनडे और 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 74 और 224 रन बनाए हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज दिलप्रीत सिंह बाजवा ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ कनाडा के लिए अपना वनडे डेब्यू किया. इसी में एक नाम परगट सिंह का भी है, जिन्होंने 13 अप्रैल 1992 को पंजाब के रूप नगर में जन्म लिया. इस खिलाड़ी ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में कुल 63 मैच खेलते हुए 1592 रन बनाए हैं. 2022 में कनाडा के लिए इन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया. परगट के नाम 19 मैचों में 312 और 18 वनडे में 733 रन हैं.
भारत छोड़ने का सही साबित हुआ फैसला
आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह इन खिलाड़ियों का भारत छोड़कर कनाडा की टीम का हिस्सा होने का फैसला सही साबित हुआ, जो कनाडा के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्हें लगातार कनाडा की टीम में मौका भी दिया जा रहा है. टीम इंडिया में बढ़ते कंपटीशन के दौर को देखते हुए इन खिलाड़ियों ने यह फैसला लिया है जो भरपूर रूप से क्रिकेट का आनंद उठा रहे हैं.