Posted inक्रिकेट

इन दो 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, विदेशी मुल्कों से किया क्रिकेट में डेब्यू

2 Players Of Indian Cricket Made Their Debut In Foreign Teams
2 players of Indian Cricket made their debut in foreign teams

Indian cricket: क्रिकेट का सपना हर युवा की आंखों में पलता है, लेकिन कुछ रास्ते उम्मीदों से अलग होते हैं। जब भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में मौके कम होने लगे, तब कुछ खिलाड़ियों ने वो कदम उठाया जो आसान नहीं था-अपने देश की जर्सी से अलग होकर, विदेश में एक नई पहचान बनाना।

उन्होंने सिर्फ देश नहीं बदला, बल्कि अपने खेल से साबित किया कि टैलेंट किसी एक सरहद का मोहताज नहीं होता। आज ये खिलाड़ी विदेशी जर्सी में खेलते हुए भी भारतीय क्रिकेट की जड़ों से जुड़े नजर आते हैं।

अमेरिका की जमीन से उड़ान भरता भारतीय टैलेंट

2015 में एक युवा भारतीय क्रिकेटर ने भारत में क्रिकेट (Indian cricket) को छोड़कर अमेरिका की ओर रुख किया। इंजीनियरिंग की डिग्री और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर सुरक्षित करियर के बीच उन्होंने क्रिकेट के अपने पैशन को जिंदा रखा।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं भारत के लिए क्रिकेट (Indian cricket) खेल चुके सौरभ नेत्रवलकर हैं, जो अब USA की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के लिए 2010 विश्व कप में हिस्सा लिया था और न्यूज़ीलैंड की सरज़मीं पर अपना जलवा दिखाया था।

सौरभ का क्रिकेट सफर बताता है कि जब आपके अंदर जुनून हो, तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। भारत में पेशेवर क्रिकेट  (Indian cricket) को अलविदा कहने के बाद उन्होंने अमेरिका में न केवल टीम का हिस्सा बनकर बल्कि कप्तान बनकर अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6…. और फिर 1107 रन, ऑस्ट्रेलिया ने रचा क्रिकेट इतिहास, दुनिया रह गई हैरान

Indian cricket छोड़कर शुरू किया नया सफर

दूसरी कहानी है एक ऐसे क्रिकेटर की जिसने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सपनों से जूझते हुए आखिरकार भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) छोड़कर अमेरिका को अपनी नई क्रिकेटिंग धरती बना लिया।

भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद का नाम भले ही आज भारतीय क्रिकेट ((Indian cricket) में ना हो, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। नई दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी।

बदला देश लेकिन नहीं कम हुआ भारतीय जुनून

भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में उन्मुक्त चंद ने रणजी ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक कई अहम पारियां खेलीं। लेकिन लगातार मौके ना मिल पाने और प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के चलते उनका भारतीय क्रिकेट करियर उम्मीद से पहले ढल गया।

2021 में मात्र 28 साल की उम्र में उन्होंने Indian cricket को अलविदा कह दिया और अमेरिका की ओर रुख किया, जहां वो अब USA की टीम का हिस्सा हैं। उनका सफर बताता है कि सपनों को कहीं भी जिया जा सकता है, चाहे जर्सी किसी भी देश की क्यों ना हो, दिल और जुनून अब भी भारतीय ही हैं।

भारतीय जड़ों से जुड़ा विदेशी स्टारडम

उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) इस बात का उदाहरण हैं कि टैलेंट सीमाएं नहीं देखता। उन्होंने भारत में जन्म लिया, यहां सीखा और फिर दुनिया को दिखाया कि भारतीय मिट्टी से उगे खिलाड़ी कहीं भी चमक सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर की ‘गूगली’ प्लानिंग, वरुण के बाद इस बुजुर्ग स्पिनर की होगी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री

Exit mobile version