IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों की मोटी बोली एक बार फिर सुर्खियों में रही, लेकिन कुछ सितारे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। करोड़ों की बोली के बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। चार मुकाबलों के बाद ही कुछ नाम फ्रेंचाइजियों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं।
पैसा तो खूब लिया, मगर परफॉर्मेंस के नाम पर कुछ भी नहीं। ऐसे ही दो बड़े नाम इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, तो आईये जानते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी टीम पर बोझ बन गए हैं—-
एलएसजी का 27 करोड़ का दांव निकला फ्लॉप
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में एक बड़े चेहरे पर 27 करोड़ लुटा दिए, उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा और बैट से तूफान मचाएगा।
लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चार मैचों के बाद आंकड़े चौंकाने वाले हैं—सिर्फ 19 रन, बल्लेबाजी औसत 4.75 और स्ट्राइक रेट मात्र 59.38!जी हां, बात हो रही है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की, जिन पर लगी उम्मीदों की चोट टीम को भारी पड़ती नजर आ रही है।
है ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस तरह का आउट ऑफ फॉर्म रहना न केवल उनकी टीम एलएसजी की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका दे रहा है, बल्कि करोड़ों खर्च करने का फैसला भी सवालों के घेरे में है। पंत के प्रदर्शन से उनके फैंस को भी झटका लगा है।
IPL 2025 में GT को भी नहीं मिला सुपरस्टार का साथ
गुजरात टाइटंस (GT) ने भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपने स्टार प्लेयर को 18 करोड़ में रिटेन कर सबको चौंका दिया था। एक ऐसा खिलाड़ी जो हर साल विकेटों की लाइन लगाता था, वो इस बार पूरी तरह फीका साबित हो रहा है।
हम बात कर रहे हैं राशिद खान की, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चार मुकाबलों में सिर्फ 1 विकेट निकाल सके हैं, वो भी 143 की चौंकाने वाली गेंदबाज़ी औसत के साथ। जिस स्पिनर से टीम को मैच जिताने की उम्मीद थी, वही अब चिंता का सबब बन गया है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिया आड़े हाथों
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंत और राशिद की खराब फॉर्म पर सोशल मीडिया पर मीम्स और नाराज़गी की बाढ़ आ गई है। फैंस का कहना है कि करोड़ों लेकर ये खिलाड़ी सिर्फ नाम का बोझ ढो रहे हैं।