Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर है। मेजबान इंग्लैंड 2 मैच जीत चुका है, जबकि शुभमन एंड कम्पनी को भी एक मुकाबले में सफलता हाथ लगी। वहीं, अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। इस मैदान पर भारत (Team India) ने आजतक एक भी टेस्ट नहीं जीता है, जिसे देखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने मुकाबला शुरू होने से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक चलते हुए प्लेइंग इलेवन में दो शानदार खिलाड़ियों को जगह दी है।
इस खिलाड़ी की जगह हुई पक्की
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले कुछ बड़ी अपडेट सामने आई हैं, जिसमें सबसे पहली जसप्रीत बुमराह से जुड़ी है। उन्हें एक मैच के आराम लॉर्ड्स टेस्ट खिलाया गया था और अब चौथे टेस्ट में भी वे धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। ऐसे में उनका मैनचेस्टर में खेलना भारतीय खेमे (Team India) के लिए बड़ा बूस्ट है।
आकाशदीप हुए बाहर
28 साल के आकाशदीप ने बर्मिंघम में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन लॉर्ड्स में वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके। ऐसे में समझा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट से इस तेज गेंदबाज़ को ड्राप किया जा सकता है। उनकी जगह एक अन्य युवा खिलाड़ी को मौका दिए जाने की संभावना है।
युवा स्पिनर को मिला मौका
तीसरी अहम अपडेट ये है कि अंशुल कम्बोज को भी इंडिया (Team India) के खेमे में शामिल कर लिया गया है। माना जा रहा है कि यह गंभीर की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है, जहां वे टीम को नए विकल्प और गहराई देना चाहते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी कम्बोज की भूमिका को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनकी मौजूदगी कई संकेत दे रही है।
यह भी पढ़ें: इतनी फीस तो रणबीर ने भी नहीं ली! ‘Saiyaara’ स्टार्स Ahaan Panday और Aneet Padda की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश