Posted inक्रिकेट

संन्यास कब लोगे साहब? टीम इंडिया में जमकर बैठे हैं दो बूढ़े सितारे, युवाओं को नहीं मिल रहा मौका

Team India

Team India : टीम इंडिया में अब उम्रदराज खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर बहस तेज हो गई है। दो वरिष्ठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब तीनों फॉर्मेट में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम (Team India) में लगातार बने हुए हैं। जब देश में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की भरमार है, तब उनके लिए मौके सीमित हो रहे हैं। यह सवाल अब बार-बार उठ रहा है कि क्या सिर्फ अनुभव के दम पर टीम में लंबे समय तक टिके रहना सही है?

टी20 और टेस्ट को कह चुके हैं अलविदा

टीम इंडिया (Team India) के दो बड़े नाम पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। आईपीएल 2024 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा, जबकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वे इस फॉर्मेट से भी विदा हो गए।

टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। उनकी मौजूदगी टीम इंडिया (Team India) के अनुभव को तो मजबूत बनाती है, लेकिन सवाल यह भी है कि क्या यही भविष्य की दिशा है।

यह भी पढ़ें-दिल थाम लो! टेस्ट के बाद रोहित–कोहली ODI से भी लेने जा रहे हैं संन्यास, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Team India में इन दो बूढ़े सितारों की मौजूदगी भारी

यह दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जिनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाईं। लेकिन अब जब वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

इन दोनों की लगातार मौजूदगी से रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के लिए दरवाज़े बंद नजर आते हैं। चयनकर्ता भी अनुभवी नामों के कारण प्रयोग करने से बचते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिल सकती है विदाई

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने संकेत दिया है कि अक्टूबर-नवंबर में भारत के दौरे के दौरान इन दोनों दिग्गजों को भावभीनी विदाई दी जा सकती है। CA के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह शायद आखिरी बार होगा जब कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर खेलते नजर आएंगे।

अब सवाल यही है कि क्या ये खिलाड़ी खुद संन्यास की घोषणा करेंगे या फिर चयनकर्ताओं को बड़ा फैसला लेना पड़ेगा? जब भविष्य की टीम तैयार करने की बात हो, तो युवाओं को लगातार मौके देना ज़रूरी हो जाता है।

अनुभव अहम है, लेकिन अगर वह नई प्रतिभाओं के विकास में बाधा बने, तो सही समय पर विदा लेना ही क्रिकेट की खूबसूरती है। हर खिलाड़ी का दौर आता है और फिर एक समय ऐसा भी आता है जब उसे पीछे हटकर नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना होता है।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा और विराट कोहली की अचानक हुई टीम इंडिया में वापसी, संन्यास के बाद खेलेंगे मैच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version