Posted inक्रिकेट

आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक, साल 2022 में ये है बॉलीवुड की सबसे हसीन अभिनेत्रियां

आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक, साल 2022 में ये है बॉलीवुड की सबसे हसीन अभिनेत्रियां

इंडिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका किसी अभिनेत्री पर दिल ना आया हो. बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्रियों की सुन्दरता हमेशा ही चर्चा का विषय रहती है. बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में आपको नयी हेरोइन देखने को मिली है. चाहे बात करे श्रद्धा कपूर की या तारा सुतारिया की अभी अपने हुस्न के जलवे दिखाती हुई बड़े परदे पर अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखा रही है. नयी अभिनेत्रियाँ अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर काफी फैन बेस के साथ बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा बनती जा रही है. आज हम बात करने वाले है साल 2022 की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में जो आने वाले समय में एक बड़ा नाम बन कर उभरेंगी.

Bollywood की 20 ख़ूबसूरत हसीनाएँ

1. श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड (Bollywood) के बेहतरीन विल्लनों में से एक शक्ति कपूर की बेटी है. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2013 में आशिकी 2 से किया था. इस मूवी में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आये थे. साल 1987 में जन्मी श्रद्धा साल 2014 से Forbes India’s Celebrity 100 की लिस्ट में शामिल होती आई है. उन्होंने इसके बाद एक विलन, हैदर, ABCD 2, बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें फिल्म फेयर, IIFA, सहित कुल 5 अवार्ड्स मिल चुके है.

2. अलिया भट्ट

मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने साल 1999 में संघर्ष मूवी में बाल किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में कारण जोहर की “स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर” मूवी से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने “हाईवे”, “2 स्टैट्स”, “कपूर एंड संस”, “उड़ता पंजाब” और “राज़ी” जैसे मूवी की जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ़ की गयी. आलिया ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की मूवीज में भी एक्टिंग की है. वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस वाली अभिनेत्रियों में से एक है.

3. दिशा पटानी

दिशा पटानी ने अपना एक्टिंग करियर साल 2015 में तेलगु मूवी लोफर से किया था. उस मूवी ने दिशा के साथ वरुण तेज़ थे. बॉलीवुड (Bollywood) मूवी में दिशा का डेब्यू कप्तान कूल की गर्लफ्रेंड के तौर पर हुआ था. उन्होंने “MS Dhoni The Untold Story” में धोनी की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इसके अलावा चीनी एक्शन कॉमेडी एक्शन मूवी “Kung Fu Yoga (2017)” में भी काम किया है. उन्होंने सलमान खान के साथ “भारत” में भी काम किया है.

4. अनन्या पांडे

इस लिस्ट में अगला नाम आता है 23 साल की बहुत ही युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे का. अनन्या बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर चंकी पांडे की लड़की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करन जोहर की ” Student of the Year 2″ मूवी से साल 2019 में की थी. इसके बाद उन्होंने “पति पत्नी और वो” में भी काम किया जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा उन्हें हाल ही में “गहराइयाँ” के जरिये अपना वेब डेब्यू भी किया.. अनन्या पांडे को इंडिया की स्ट्रगल क्वीन भी कहा जाता है.

5. संजना संघी

संजना एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल है जो बॉलीवुड (Bollywood) मूवीज में काम करती है. संघी ने अपना एक्टिंग करियर साल 2011 में “रॉकस्टार” मूवी के जरिये की थी. इसके बाद वो साल 2016 में बार बार देखो तथा साल 2017 में “फुकरे रिटर्न्स” में भी दिखाई दी. उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता सुशांत सिंह राजपूत के साथ की गयी साल 2020 की सुपरहिट पिक्चर “दिल बेचारा” से मिली. आने वाले दिनों में उन्हें आप आदित्य रॉय कपूर के साथ ” Om: The Battle Within” के साथ देख पाएंगे.

6. मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर एक इंडियन एक्ट्रेस, मॉडल है जिनको साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. इसके अलावा वो साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया भी रही थी. इसके साथ ही वो छट्टी भारतीय है जिन्होंने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता है. वो अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू आने वाले महीनों में अक्षय कपूर के साथ “पृथ्वीराज” मूवी के जरिये करने वाली है. इसके अलावा उन्हें साल 2019 की मोस्ट हॉट वेजीटेरियन का टाइटल भी दिया गया था.

7. जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर एक इंडियन एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड (Bollywood) में काम करती है. वो मशहूर प्रोडूसर बोन्नी कपूर और श्रीदेवी की बेटी है. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर साल 2018 में धड़क मूवी के जरिये शुरू किया था. यह मूवी एक हिट मूवी थी. इसके अलावा उन्हें हाल ही में गुंजन सक्सेना मूवी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी इन्हें मिला था. इसके अलावा वो रूही में भी दिखाई दी थी. साथ ही आने वाले महीनों में उन्हें “गुड लक जेरी” और “मिली” मूवी में भी देखा जायेगा.

8. कियारा अडवानी

किराया अडवानी का असली नाम अलिया अडवाणी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फुगली मूवी के जरिये की थी. इसके अलावा वो महेंद्र शिंह धोनी की बायोपिक में भी नज़र आई थी. इसके बाद उनको नेत्फ्लिक्स की सीरीज Lust Stories में भी देखा गया. साल 2018 में आई उनकी मूवी कबीर सिंह तथा साल 2019 में गुड न्यूज़ के लिए उनकी काफी सराहना हुई. किराया की आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी लम्बी है जिसमें भूल भुलैया 2 सबसे नजदीकी रिलीज़ है.

9. सारा अली खान

सारा अली खान पटौदी एक इंडियन एक्ट्रेस है जो अमृता सिंह और मशहूर एक्टर सैफ अली खान की बेटी है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक्टिंग फ़ील्ड में कदम रखा. साल 2018 में उन्होंने दो मूवी में काम किया. एक थी “केदारनाथ” और दूसरी “सिम्म्बा”. दोनों ही मूवीज बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई. उन्हें इन मूवीज के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का भी अवार्ड मिला था. हाल ही में हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई Atrangi Re मूवी को भी दर्शकों से अच्छा रिव्यु मिला था.

10. कृति सेंनन

कृति एक इंडियन एक्ट्रेस है जिन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2014 में तेलगु मूवी 1: Nenokkadine के जरिये किया था. साल 2014 में उन्होंने इंडियन सिनेमा भी भी टाइगर श्रोफ के सामने डेब्यू किया था जिसके लिए इन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का भी अवार्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने Bareilly Ki Barfi (2017) और Luka Chuppi (2019) में भी अच्छा अभिनय किया. सेनन ने हाल ही में बच्चन पांडे मूवी में अक्षय कुमार के साथ काम किया.

11. तारा सुतारिया

तारा सुतारिया इस लिस्ट में ऐसा नाम है जिन्होंने छोटी उम्र में इंडियन टेलीविज़न में भी काम किया है. उन्होंने सबसे पहले डिज्नी इंडिया के Big Bada Boom और The Suite Life of Karan & Kabir (2012) और Oye Jassie (2013) जैसे शोज़ में भी काम किया है. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने अनन्या पांडे के साथ Student of the Year 2 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो रोमांटिक ड्रामा मूवीज Marjaavaan (2019) और Tadap (2021) में भी दिखाई दी थी. अब वो हेरोपंती 2 और Ek Villain Returns में आपको एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.

12. शिवालीका ओबेरॉय

शिवालीका ओबेरॉय एक इंडियन एक्ट्रेस है जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाती है. शिवालीका ने अपना एक्टिंग करियर साल 2019 में Yeh Saali Aashiqui के जरिये शुरू किया था. इसके अगले साल उन्हें विद्युत जामवाल के साथ खुदा हाफ़िज़ पिक्चर में भी देखा गया था. साथ ही शिवालीका ने साल 2014 और 2016 में क्रमश: किक और हाउसफुल 3 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. इसके अलावा शिवालीका ने म्यूजिक विडियोज में भी काम किया हुआ है.

13. निधि अग्रवाल

निधि अग्रवाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलगु और तमिल फिल्मो से की थी. इसके बाद निधि ने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने साल 2017 में मुन्ना माइकल मूवी के जरिये यह डेब्यू किया. फिल्म उतनी सफल नहीं रही लेकिन निधि की खूबसूरती की चर्चा जरुर हुई. इसके अलावा वो साल 2014 में मिस डीवा की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. आने वाले दिनों में उनको तेलगु मूवीज में देखा जा सकेगा.

14. मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करती है. फिल्मों से पहले वो टीवी पर भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी है. Zee TV के कुमकुम भाग्य सीरियल से उनको काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद उन्होंने मराठी पिक्चर Vitti Dandu (2014) में एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड मूवी के भी ऑफर मिले और उन्होंने सुपर 30, Batla House, Toofaan, Jersey जैसी मूवीज में काम किया हिया जिसकी काफी सराहना भी हुई.

15. जायरा वासिम

जायरा वसीम इस लिस्ट में शायद सबसे कम उम्र की हीरोइन है जिनको एक्टिंग करियर को अलविदा भी कह दिया है. वासिम को अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दंगल से की. साल 2016 की ये पिक्चर सबसे सफल पिक्चर थी जिसने 2000 करोड़ का बिज़नस किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया और उनकी सफी ज्यादा सराहना भी हुई. उनको अपने एक्टिंग के छोटे से करियर में ढेर सारे अवार्ड्स भी मिले.

16. मेहरीन पीरज़ादा

मेहरीन पीरज़ादा एक इंडियन मॉडल है जिन्होंने बड़े परदे पर भी अपने एक्टिंग स्किल और सुन्दरता के चलते काफी जायदा फैन बेस बना लिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलगु और तमिल भाषा की पिक्चर से की थी. साल 2016 में उन्होंने तेलगु मूवी Krishna Gaadi Veera Prema Gaadha और साल 2017 में फिलौरी में से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. आने वाले दिनों में आप उनको कन्नड़ भाषा की Nee Sigoovaregu और तेलगु भाषा की F3 मूवी में देख पाएंगे.

17. बनिता संधू

बनिता संधू एक वेल्श एक्ट्रेस है जो मुख्य रूप से इंडियन सिनेमा में काम करती है, उन्होंने साल 2018 में हिंदी पिक्चर अक्टूबर से अपना बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें तमिल और इंग्लिश मूवीज में भी काम किया है. इसके अलावा वो इंग्लिश टेलीविज़न सीरीज में भी दिखाई दी है. हाल ही मेंअमेज़न प्राइम पर आई Sardar Udham में उनके अभिनय के साथ ख़ूबसूरती का भी काफी बोलबाला रहा है.

18. ऋतिका सिंह

ऋतिका मोहन सिंह एक इंडियन एक्ट्रेस के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी रह चुकी है. उन्होंने ज्यादा तक पिक्चर तमिल और तेलगु भाषा में ही की है. साल 2016 में उन्होंने तमिल मूवी Irudhi Suttru और Saala Khadoos मूवीज से अपना हिंदी और तमिल डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें साल 2017 में तेलगु में भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया. एक खिलाडी होने के बावजूद उनकी डेब्यू मूवीज में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई.अपनी डेब्यू मोवीज के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था.

19. सई मांजरेकर

सई मांजरेकर मराठी एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी है जिनका जन्म 1998 में मुंबई में हुआ था. मराठी फॅमिली में मराठी एक्टर की बेटी होने के बावजूद उनका डेब्यू हिंदी मूवीज (Bollywood) में साल 2019 में हुआ था. उन्होंने सलमान खान की प्रेमिका का किरदार निभाया था. आने वाले महीनों में वो आपको साउथ इंडियन मूवी Major में देखने को मिलेंगी.

20. यामी गौतम

यामी गौतम के ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी हिंदी फिल्मों की चॉइस के लिए जानी जाती है. यामी को ग्लो एंड लवली गर्ल के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने टेलीविज़न में भी काम किया है. Chand Ke Paar Chalo (2008–2009) और Yeh Pyar Na Hoga Kam (2009–2010) जैसे शोज में अभिनय के बाद उन्होंने साल 2012 में विकी डोनर मूवी से उन्होंने हिंदी मूवीज (Bollywood) में अपना डेब्यू किया. इसके बाद बदलापुर, Kaabil, Uri, Bala आदि फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ भी की गयी.

Exit mobile version