Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय सरजमीं पर इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। मगर इसके साथ ही साथ भारत में घरलू क्रिकेट भी पूरे जोरों शोरों से जारी है। 16 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आगाज भी हो गया है। टी20 प्रारूप में खेल जाने वाले इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में रविवार को ग्रुप ‘इ’ में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया, जिसे यश धुल की कप्तानी वाली दिल्ली ने 124 रनो के बड़े अंतर से अपने नाम किया। दिल्ली की इस जीत में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले एक युवा लेग स्पिनर का बड़ा हाथ रहा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये जादुई स्पिनर?
युवा स्पिनर ने दिल्ली के लिए दिखाया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले दाएं हाथ के स्पिनर सुयश शर्मा ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दिल्ली के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ चार विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
सुयस ने विकेट लेने के साथ काफी किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में चार विकेट झटके और केवल 5 रन खर्च किए। दाएं हाथ के स्पिनर ने विजय शंकर, बाबा अपराजित, संजय यादव और वरुण चक्रवर्ती को आउट किया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की क्रिकेट जगह में काफी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
सुयश की बदौलत मिली दिल्ली को जीत

देहरादून में खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो काफी गलत साबित हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन जड़ दिए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर से उनके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
दिल्ली के गेंदबाजों, खासतौर पर सुयश शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु की पूरी टीम 13 ओवर में 67 रन बनाकर सिमट गई। आपको बता दें कि सुयस ने दिल्ली के लिए इस सीजन पहली बार कमाल नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के अपने डेब्यू मैच में भी फाइव विकेट हॉल हासिल किया था।
आईपीएल 2023 में भी मचाया था धमाल

आईपीएल 2023 में भी 20 साल के सुयश शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अपना डेब्यू करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही बता दिया कि वे आने वाले समय में कुछ बड़ा करने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने इस साल आईपीएल में 11 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 10 विकेट झटके थे। माना जा रहा है कि वे आने वाले समय में और बेहतर होते जाएंगे। साथ ही अगर वे कुछ और मुकाबलों में ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं, तो वे जल्द ही नीली जर्सी पहले भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस