Rishabh Pant: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 30 दिसंबर की सुबह मौत का पैगाम लेकर आई जब वह एक खौफनाक रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही और उनकी जान बच गई। उन्हें घटलास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच गई। बहरहाल उनका उपचार चल रहा है और वह रिकवर भी कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हाल-चाल पूछने के लिए टीम इंडिया के कुछ पूर्व क्रिकेटर सहित एक खास मेहमान मिले। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रहा है।
बाल-बाल बचे थे भारतीय क्रिकेटर

30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
एक्सीडेंट के बाद वहां के लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद से वह अस्पताल में हैं। पहले रुड़की और फिर देहरादून में उनका इलाज किया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई के कोलिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सर्जरी भी हुई। बहरहाल वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
रैना,भज्जी हाल-चाल पूछने पहुंचे
Brotherhood is everything ..family is where our heart is..wishing our brother @RishabhPant17 the very best and fast recovery @harbhajan_singh @sreesanth36 pic.twitter.com/7ngs4HKPVX
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 25, 2023
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से मैदान से दूर हैं और उनका उपचार चल रहा है और वह रिकवर भी कर रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने बीते दिन एक वीडियो पोस्ट कर के दी। दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह स्विमिंग पूल में बैसाखी के सहारे आहिस्ता-आहिस्ता चलते हुए दिखाई दिए थे।
इसी दरमियां टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह और एस श्रीसंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खैर पूछने के लिए उनके घर पहुंचे। सुरेश रैना ने बीते दिन अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उनके साथ हरभजन सिंह, श्रीसंत और खुद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे। इस फोटो को पोस्ट कर रैना ने कैप्शन लिखा,
“भाईचारा ही सब कुछ है..परिवार वह है जहां हमारा दिल है.. हम हमारे भाई ऋषभ पंत की अच्छी और तेज रिकवरी की कामना करते हैं।”
एक खास मेहमान ने भी मुलाकात की
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं। बीते साल उनके एक्सीडेंट ने सबको हिला कर रख दिया। फिलहाल वह धीरे-धीरे उससे उबर रहे हैं। अनुमान है कि अगले 7,8 महीनों तक वह क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। देखना है कि वह कब तक फिट होकर अपना जलवा बिखरेते हैं। इसी बीच उनकी खैरियत पूछने वालों की तादद बढ़ती जा रही है।
सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनसे मिले थे,उसके बाद सुरेश रैना, हरभजन सिंह और एस श्रीसंत ने भी पंत से मिलकर उन्हें बेहतर स्वास्थ की शुभकामनाएं दी। उसी कड़ी में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिले। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे। इस फोटो के नीचे उन्होंने लिखा,
“मेरे भाई ऋषभ पंत को और अधिक मजबूत होकर वापस आते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। आशा करते हूं कि आप और तेजी से रिकवर करें। ढेर सारा प्यार।”
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – IPL से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ पहले 7 मैचों से बाहर