Posted inक्रिकेट

युजवेंद्र चहल का करियर खत्म करेगा ये 21 साल का युवा स्पिनर, टीम इंडिया में जगह मिलते ही मचाया कोहराम 

21 Year Old Ravi Bishnoi Can Replace Yuzvendra Chahal From Team India

Team India : टीम इंडिया के वरिष्ठ स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौजूदा दिनों में खराब फॉर्म से गुजर रहे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान युजवेन्द्र चहल की जबरदस्त पिटाई हुई थी। युजवेन्द्र चहल का मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, टीम इंडिया (Team India) का टीम प्रबंधन उनकी जगह नए विकल्प की तलाश कर रहा है। इसी बीच टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच चल रही सीरीज के दौरान 21 वर्ष का एक युवा स्पिन गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहा है। जिसे देखकर यहीं लगता है की यह युवा स्पिनर टीम इंडिया से युजवेन्द्र चहल की छुट्टी कर देगा। इस गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलें में शानदार गेंदबाजी की है।

युजवेंन्द्र चहल की छुट्टी करेगा यह गेंदबाज

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपने पुराने लय में नही नजर आ रहे है,वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) शानदार फॉर्म है। रवि बिश्नोई ने दोनों ही मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। पहलें मुकाबलें में किफायती गेंदबाजी करते हुए, रवि बिश्नोई ने केवल 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए,जबकि दूसरे मुकाबलें में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं युजवेन्द्र चहल अब तेजी से विकेट नही चटका पा रहे है और दूसरी तरफ महंगे साबित हो रहे है वह अलग,इस स्थिति में युजवेन्द्र चहल को टीम इंडिया के चयनकर्ता उनकी टीम से छुट्टी कर सकते है।

यह भी पढ़े,,31 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जलन के मारे नहीं देते मौका

आंकड़ों में है बहुत शानदार

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया (Team India) के वरिष्ठ स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है लेकिन अपने करियर की शुरुआत कर रहे युवा रवि बिश्नोई के आँकड़ें भी बेहद शानदार है। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए कुल 13 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलें खले है,जिसमे गेंदबाजी करते हुए अब तक 20 विकेट हासिल कर चुके है। 16 रन देकर 4 विकेट रवि बिश्नोई का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। युवा रवि बिश्नोई अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया के चयनकर्ताओं और क्रिकेट फैंस सबको अपनी तरफ आकर्षित करते है। ऐसे में वह दिन दूर नही जब रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टीम इंडिया (Team India) के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े,,एशिया कप के इतिहास की 3 सबसे बड़ी लड़ाई, भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच हुई हाथापई तक 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version