Team: रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में दर्शकों ने बेहद चौंकाने वाला और निराशाजनक दृश्य देखा, जब एक टीम (Team) मात्र 22 रन पर सिमट गई। घरेलू क्रिकेट के इतिहास में यह स्कोर सबसे कम पारियों में गिना जाता है। शुरुआत से ही बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और तेज आक्रमण के आगे टिक नहीं सके। विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम कुछ ही ओवरों में ढेर हो गई। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
22 रनों पर आउट हुई पूरी Team
दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 1935 में रणजी ट्रॉफी के शुरुआती सीजन में साउदर्न पंजाब और नॉर्थन इंडिया के बीच खेला गया था। अमृतसर में हुए इस मुकाबले में साउदर्न पंजाब की टीम (Team) अपनी दूसरी पारी में केवल 22 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में साउदर्न पंजाब के बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए और विपक्षी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। कुछ ही ओवरों में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। यह स्कोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे कम और निराशाजनक स्कोर में से एक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…22 साल का भारतीय गेंदबाज बना काल, 0 रन 5 विकेट और मैच में कुल 8 शिकार कर रच दिया इतिहास
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
1935 के रणजी ट्रॉफी सीजन में साउदर्न पंजाब और नॉर्थन इंडिया के बीच अमृतसर में खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थन इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए, इसके जवाब में साउदर्न पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। दूसरी पारी में नॉर्थन इंडिया ने 106 रन बनाए, और विपक्षी टीम को 114 रनों का लक्ष्य दिया।
लेकिन ये आसान दिखने वाला लक्ष्य साउदर्न पंजाब के लिए भारी साबित हुआ। उनकी पूरी टीम (Team) सिर्फ 16.1 ओवर में 22 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पाँच खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। इसी के साथ नॉर्थन इंडिया ने यह मुकाबला 91 रन से अपने नाम कर लिया।आपको बता दें, साउदर्न पंजाब की ये शर्मनाक पारी आज भी घरेलू क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वाली परियों में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, स्क्वाड में SRH के खूंखार ऑलराउंडर की हुई एंट्री
