Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6….. 220 किलो के धाकड़ बल्लेबाज़ ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, 22 छक्कों-17 चौकों से गेंदबाज़ों की लगाई वाट

220-Kg-Batsman-Scored-A-Double-Century-In-T20

T20: टी-20 क्रिकेट  में बुधवार को एक ऐसी पारी खेली गई, जिसने हर क्रिकेट फैन को चौंका दिया। महज 77 गेंदों में दोहरा शतक लगाकर एक बल्लेबाज़ ने टी20 क्रिकेट में तूफान ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाजों को हार्ट अटैक आने लगा। चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि विरोधी टीम सिर्फ दर्शक बनकर रह गए।

77 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर एक बल्लेबाज़ ने ऐसा धमाल मचाया कि रिकॉर्ड बुक्स भले ही गवाह न बने, लेकिन क्रिकेट फैंस इस पारी को लंबे वक्त तक याद रखेंगे।

22 छक्के, 17 चौके, सिर्फ बाउंड्री से बना डाले 200 रन

टी-20 क्रिकेट (T20) की यह तूफानी पारी अटलांटा ओपन 2022 के मुकाबले में Atlanta Fire की ओर से खेलते हुए वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ रहकीम कार्नवाल ने खेली। उन्होंने मात्र 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन की विस्फोटक पारी खेली।

कार्नवाल ने इस इनिंग में 22 छक्के और 17 चौके लगाए यानी कुल 200 रन सिर्फ बाउंड्री से बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट रहा 266.23 का। टी-20 क्रिकेट (T20) की इस इनिंग को देख ऐसा लगा जैसे गेंदबाज़ सिर्फ गेंद डालने आए हों, विकेट लेने नहीं।

T20 के रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं होगी ये पारी

हालांकि ये मुकाबला एक स्थानीय फ्रेंचाइज़ी लीग का हिस्सा था, इसलिए कार्नवाल की ये दोहरी सेंचुरी आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी। टी-20 क्रिकेट (T20) में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल का 175* है, जो उन्होंने 2013 में RCB की ओर से खेलते हुए बनाया था।

खुद को बताया 360 डिग्री खिलाड़ी

29 वर्षीय कार्नवाल अब तक वेस्ट इंडीज के लिए 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी टी-20 क्रिकेट (T20) में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। CPL 2022 में वह Barbados Royals की ओर से खेले थे, लेकिन उनकी टीम को फाइनल में हार मिली।

खुद को 360 डिग्री खिलाड़ी बताने वाले कार्नवाल ने कहा था,  मैं नैचुरली सिक्स मारता हूं, बस सही गेंद का इंतजार करता हूं और फिर शॉट खेलता हूं।” हालांकि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्ट इंडीज की टीम में उनका चयन नहीं हुआ है।

Exit mobile version