T20 Cricket: 220 किलो वज़न का यह बल्लेबाज़ जब मैदान पर उतरा, तो गेंदबाज़ों के छक्के छूट गए। हर गेंद मानो मौत बन गई-22 छक्के, 17 चौके, और स्कोरबोर्ड पर चमकता T20 क्रिकेट (T20 Cricket) का दुर्लभ दोहरा शतक। इस तूफानी बल्लेबाज़ ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में सिर्फ फिटनेस ही नहीं, ‘हिटनेस’ भी मायने रखती है!
सिर्फ बल्ला घुमाया और गेंद स्टेडियम पार-गेंदबाज़ों की हिम्मत जवाब दे गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से इस ‘भारी-भरकम’ तूफान का स्वागत किया।
T20 Cricket में 220 किलो का बल्लेबाज बना काल
हम बात कर रहें वेस्टइंडीज़ के तगड़े बल्लेबाज़ रहकीम कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) की, जिन्होंने अमेरिका में हुए अटलांटा ओपन 2022 टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) लीग में इतिहास रचते हुए 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन ठोक डाले थे।
‘बिग जिम्बो’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मैदान में छक्कों की बारिश कर दी थी, उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके लगाकर गेंदबाज़ों की बुरी हालत कर दी। उनका स्ट्राइक रेट 266.23 रहा। हर बॉल पर उनका बल्ला गरज रहा था, जैसे वो गेंद को नहीं, बाउंड्री को निशाना बना रहे हों।
यह भी पढ़ें-खिलाड़ियों की हरकत से शर्मसार हुआ भारतीय क्रिकेट, किट बैग से मिली 27 बोतल शराब और 2 पेटी बीयर
अकेले ही बाउंड्री से बनाए 200 रन
कॉर्नवाल ने अपनी इस तूफानी पारी में 200 रन सिर्फ बाउंड्रीज़ से बनाए—68 रन चौकों से और 132 रन छक्कों से। उनके साथ ओपनिंग करने वाले स्टीवन टेलर ने भी मात्र 18 गेंदों में 53 रन ठोके। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 101 रन जोड़े।
अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 326/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया। (T20 Cricket) में यह किसी भी स्तर पर देखने को मिलने वाले सबसे डरावने कुल स्कोरों में गिना जाएगा, भले यह आधिकारिक रिकॉर्ड में न जुड़ पाए।
अटलांटा फायर की 172 रन से जीत
कॉर्नवाल की पारी के सामने स्क्वेयर ड्राइव की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वे 154/8 तक ही पहुंच सके और अटलांटा फायर ने मुकाबला 172 रन से जीत लिया। यह जीत न केवल स्कोर के लिहाज से बड़ी थी, बल्कि कॉर्नवाल की पारी से ऐतिहासिक बन गई।
रहकीम कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) ने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, लेकिन अभी तक ODI या T20I डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वे 66 T20 मुकाबलों में खेल चुके हैं और हर बार अपनी ताकत से चौंकाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ भारत का पड़ोसी बना मजाक का पात्र, T20I में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम सिर्फ 8 रन पर समेटी