Posted inक्रिकेट

22,211 रन, 44 शतक सचिन-पोंटिंग भी नहीं तोड़ सके ये अमर रिकॉर्ड

22,211 Run, 44 Shatak Sachin-Ponting Bhi Nahi Tod Sake Ye Amar Record

Record: क्रिकेट के इतिहास में कई महान बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन इंग्लैंड के एक बल्लेबाज का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। लिस्ट ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 22,211 रन बनाए, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड (Record) है। इस दौरान उन्होंने 44 शतक और 139 अर्धशतक भी लगाए। तो आइए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से….

इस खिलाड़ी ने बनाया क्रिकेट का अमर Record

Record

क्रिकेट के इतिहास में कई महान बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच (Graham Gooch) का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। लिस्ट ए क्रिकेट में गूच ने 22,211 रन बनाए, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड (Record) है। इस दौरान उन्होंने 44 शतक और 139 अर्धशतक भी लगाए। यह आंकड़े गूच को क्रिकेट इतिहास का एक अमर व्यक्तित्व बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,6,6,4..विराट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया नतमस्तक! एडिलेड में शतक जड़कर इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत

सचिन, पोंटिंग भी नहीं तोड़ सके Record

गूच का यह रिकॉर्ड (Record) न केवल इंग्लैंड, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट इतिहास में अद्वितीय है। उनके बाद केवल कुछ ही बल्लेबाज 20,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। इनमें ग्रेग हिक (22,059 रन) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (21,999 रन) शामिल हैं। इन महान खिलाड़ियों के बावजूद भी गूच का यह आंकड़ा सबसे ऊंचा और विशिष्ट बना हुआ है।

करियर में जड़े 44 शतक और 139 अर्धशतक

गूच की बल्लेबाजी का सफर लंबा और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने करियर में लगातार उच्च प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने देश को मैच जिताए बल्कि क्रिकेट के नए मानक स्थापित किए। उनके 44 शतक और 139 अर्धशतक इस बात का प्रमाण हैं कि गूच ने निरंतरता और कौशल के साथ अपने प्रदर्शन को बनाए रखा। सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी जिनके पास 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, उनके बावजूद भी गूच का यह लिस्ट ए रिकॉर्ड (Record) आज भी अटूट है।

कुछ ऐसा रहा करियर

गूच का करियर केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 118 मैच खेले और वनडे में 125 मुकाबले। टेस्ट क्रिकेट में उनकी औसत 42.58 और वनडे में 36.98 रही। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि गूच केवल रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं थे, बल्कि वे टीम के लिए भरोसेमंद और निर्णायक खिलाड़ी भी थे। उनका यह रिकॉर्ड (Record) इंग्लैंड और विश्व क्रिकेट के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में भारतीय स्टार को झटका, शुभमन, रोहित और विराट ने कायम रखा जलवा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version