PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आरसीबी के इस युवा बल्लेबाज की पारी के बारे में विस्तार से….
आरसीबी के इस बल्लेबाज ने बनाए 61 रन
दअरसल हम आरसीबी के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैं। आपको बता दें, पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) के खिलाफ जारी मुकाबले में पडिक्कल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। आरसीबी की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 30 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। पंजाब किंग्स के खिलाफ पडिक्कल ने 35 गेंदों में जबरदस्त 61 रन कूट डाले। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 103 रन की पार्टनरशिप भी की। हालांकि, आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वे लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: ’50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल…’ दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर फिर भी है बेरोजगार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
चौके-छक्कों की बरसात
पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 61 रन कूट डाले। इस दौरान पडिक्कल के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा। आपको बता दें, इस मैच में पडिक्कल ने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
आईपीएल में कुछ ऐसे हैं आंकड़े
24 वर्षीय युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 15 मैचों में 473 रन बनाए। आपको बता दें, पडिक्कल ने अबतक इस टूर्नामेंट में 70 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 1,678 रन बनाए है। इस दौरान उनका हाइ स्कोर 101 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 180 चौके और 48 छक्के निकले हैं।
यह भी पढ़ें: ’50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल…’ दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर फिर भी है बेरोजगार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट