Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6,6…28 चौके – 8 छक्के, इस टीम को देखकर बौखलाए ट्रेविस हेड, महज 127 गेंद पर ठोके 230 रन

28-Chauke-8-Chakketravis-Head-Ne-127-Gendon-Per-Thoke-230-Run

Travis Head: क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाया है। विपक्षी गेंदबाज उनके सामने टिक ही नहीं पाए और मैदान के हर कोने में चौकों और छक्कों की बारिश हुई। हेड ने अपनी इस तूफानी पारी में 127 गेंदों का सामना करते हुए 230 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए। तो आइए जानते है ट्रेविस हेड की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..

Travis Head ने 127 गेंदों पर ठोके 230 रन

Travis Head

दरअसल हम ट्रेविस हेड (Travis Head) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने 12 अक्टूबर 2021 को मार्श कप में खेली थी। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए ट्रेविस हेड ने क्वींसलैंड के खिलाफ मात्र 127 गेंदों में 230 रन कूट डाले थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े थे। आपको बता दें, इस मैच में डबल सेंचुरी जड़ने के साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए थे।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…. रणजी मैच में भारत का सिर शर्म से झुका, सिर्फ 22 रन पर आउट हुई पूरी टीम

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान ट्रेविस हेड (Travis Head) की धमाकेदार पारी की बदौलत 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए। यह मार्श कप के इतिहास में टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। हेड ने अपने आक्रामक खेल से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और मैदान के हर कोने में चौके- छक्के जड़े। हालांकि बारिश के कारण दो ओवर कम खेले गए।

जवाब में क्वींसलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 380 रनों का पीछा किया, लेकिन 312 रन ही बना सकी। क्वींसलैंड के सलामी बल्लेबाज सैम हीज़लेट ने 59 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बावजूद उनकी पूरी टीम हेड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई।

ट्रेविस हेड की कप्तानी पारी और टीम के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन से यह मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ हेड को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया के लिए टाटा मोटर्स ने दिखाई दरियादिली, हर खिलाड़ी को देगी नई Sierra SUV

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version