Cricketer: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला आज शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच ने आरसीबी की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई, लेकिन आखिरी में 29 वर्षीय बल्लेबाज (Cricketer) ने आकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी टीम को संभाला। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
29 वर्षीय इस बल्लेबाज का आया तूफान
दरअसल हम जिस बल्लेबाज (Cricketer) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड है। टिम डेविड आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खेलते नजर आ रहे है। उन्होंने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की ओर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: PSL के दौरान कराची किंग्स के मालिक का विराट कोहली को लेकर विवादित बयान, बाबर आजम से की तुलना
छक्के- चौकों की लगाई झड़ी
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी मैच में टिम डेविड (Cricketer) ने शानदार बल्लेबाजी की, डेविड की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, लेकिन अंत में टिम डेविड ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जिससे आरसीबी 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन बनाने में सफल रहा।
आईपीएल में कुछ ऐसे हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Cricketer) टिम डेविड के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2021 में इस लीग में अपना डेब्यू किया था। डेविड अबतक इस टूर्नामेंट में 44 मैच खेल चुके है। जिसमें उन्होंने 173 की स्ट्राइक रेट से 751 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 44 चौके और 55 छक्के देखने को मिले है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी में हुए शामिल
आपको बता दें, 29 वर्षीय टिम डेविड (Cricketer) को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.00 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले डेविड मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। वह 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले मुंबई में उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें तीन करोड़ में अपने टीम में शामिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स! प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा यह असंभव काम