Posted inक्रिकेट

IPL के बीच क्रिकेट जगत में आया आंसूओं का सैलाब, 3 उभरते हुए क्रिकेटरों की नदी में डूबने से हुई मौत

3 Budding Cricketers Died By Drowning In A River During Ipl
3 budding cricketers died by drowning in a river during IPL

IPL: आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है, मैदान पर हर दिन रोमांच और रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है। युवा खिलाड़ियों का जलवा हर फ्रेंचाइजी में नजर आ रहा है और देशभर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। हर गली, हर मैदान में बच्चे अपने फेवरेट स्टार्स की तरह खेलने का सपना देख रहे हैं।

आईपीएल ने क्रिकेट को सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हर घर की भावना बना दिया है। लेकिन इसी जुनून के बीच एक खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया।

IPL के बीच आई दिल तोड़ देने वाली खबर

दरअसल आईपीएल (IPL) के रोमांच के बीच राजस्थान के सिरोही ज़िले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बुधवार रात आबूरोड के अमरापुरी इलाके में तीन किशोर क्रिकेट खेलने के बाद नहाने के लिए बनास नदी में उतर गए, जहां उनकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

आईपीएल (IPL) के दौर में जहां हर बच्चा एक बड़ा क्रिकेटर बनने का सपना देख रहा है, वहीं इन तीन मासूमों की जिंदगी की पिच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था। इस दुखद घटना से हर कोई सदमे में है।

यह भी पढ़ें-IPL के बीच मिचेल मार्श ने दिया धोखा, LSG छोड़ CSK की फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

तीनों बच्चे बनना चाहते थे क्रिकेटर

पुलिस के अनुसार, ये तीनों बच्चे—चंदू (14), गलाराम (12) और कालू (10)—मानपुर हवाई पट्टी के पास रहते थे और रोज़ क्रिकेट खेला करते थे। आईपीएल (IPL) की चकाचौंध ने इनके भीतर भी क्रिकेट का दीवाना भर दिया था।

बुधवार को भी वे शाम को बैट-बॉल लेकर खेलने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। जब क्रिकेट खेलने का जोश लेकर निकले ये बच्चे नहीं लौटे, तो परिवारों का दिल बैठ गया।

फैंस को रुला गई नदी किनारे की तस्वीर

परिजनों को बनास नदी किनारे बच्चों के कपड़े और क्रिकेट बैट दिखा। जहां बच्चे अपने फेवरेट प्लेयर की तरह बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस कर रहे हों—बल्कि एक खौफनाक मंजर था, जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल दहला दिया।

बताया जा रहा है कि बच्चे आईपीएल (IPL) से प्रेरित होकर हर दिन क्रिकेट खेलते थे, और उसी दिन भी मैदान से सीधे नहाने के लिए नदी की ओर गए थे। रात 9:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू हुई। करीब 50 मिनट बाद तीनों के शव निकाले गए।

आज जब आईपीएल (IPL) हर युवा को एक नई पहचान दे रहा है, तब इन तीन बच्चों की मौत ने क्रिकेट की दूसरी साइड दिखा दी। ये बच्चे भी शायद यशस्वी, रिंकू या विराट कोहली बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन CSK-RCB और MI में हैं शामिल

Exit mobile version