IPL 2025 : आईपीएल (IPL 2025) उन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जो कुछ हासिल करना चाहते हैं। आईपीएल नाम, शोहरत के साथ-साथ पैसा भी लाता है। आईपीएल भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का एक सशक्त जरिया बन गया है। इस बार का आईपीएल बिहार के लिए खास है।
क्योंकि यहां से 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में धूम मचाई है। राज्य के 3 खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नजर आ रहे हैं। आइए जानते है उनके बारे में।
वैभव सूर्यवंशी
बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी इस आईपीएल (IPL 2025) में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। वैभव महज 13 साल के हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैभव जूनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वह इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीरीज में महज 58 गेंदों पर शतक जड़ा था।
मुकेश कुमार
तेज गेंदबाज मुकेश को आईपीएल (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया। मुकेश का सफर आसान नहीं रहा। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले मुकेश के पिता ऑटो चालक थे। लेकिन मुकेश ने अपनी मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।
बंगाल की रणजी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अब वह आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं।
ईशान किशन
नवादा के विस्फोटक बल्लेबाज नवादा के ईशान किशन का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें इस आईपीएल (IPL 2025) में 11.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
ईशान ने झारखंड की रणजी टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी बल्लेबाजी शैली आईपीएल (IPL 2025) में टीम को मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, BCCI को लात मारकर इंग्लैंड का थामा हाथ