Posted inक्रिकेट

एक दिन में 10-10 बोतल दारू पीते हैं ये 3 क्रिकेटर, हर घंटे चाहिए एक पेग

3-Drunk-Cricketers-Who-Drink-10-Bottles-A-Day

Drunk cricketer: क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर (Cricketer) हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से करोड़ों दिल जीत लिया है, लेकिन निजी जिंदगी की गलत आदतों के कारण वह उतने ही बदनाम भी हैं, जितनी कभी लोगों के दिलों पर राज करते थे।

शराब की लत ऐसी कि ये खिलाड़ी एक दिन में 10-10 बोतल दारू पी जाते हैं, और इन्हें हर घंटे एक पेग चाहिए होता है। मैदान पर उनके बल्ले या गेंद से जितनी आग निकलती थी, मैदान के बाहर उतना ही वो तेज उनकी लतें उन्हें जला रहीं हैं।

नशे में ही इस Drunk cricketer ने ठोका 175 रन

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स भी एक शराबी (Drunk cricketer) क्रिकेटर हैं। उन्होंने शराब की लत को खुद कबूल किया है। उन्होंने अपनी आत्मकथा “To The Point: The No Holds Barred” में खुलासा किया था कि 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो ऐतिहासिक 175 रन की पारी उन्होंने खेली थी।

शराब के लती (Drunk cricketer) गिब्स ने उससे एक रात उन्होंने जमकर शराब पी थी और मैच के दौरान भी हैंगओवर की हालत में थे। यह वही मैच था जिसे वनडे इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज के तौर पर याद किया जाता है। गिब्स उस मुकाबले के हीरो तो बने थे।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बिना एक मैच खेले वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान

21 साल की उम्र में दोहरा शतक, फिर हुआ बर्बाद

भारतीय क्रिकेट इतिहास में बहुत कम क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने 17 टेस्ट मैचों में ही दो दोहरे शतक जड़ दिए हों। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं विनोद कांबली, जिन्हें वर्तमान में शराबी क्रिकेटर (Drunk cricketer)  कहा जाता है।

1993 में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक जड़ना वाला यह क्रिकेटर (Cricketer) कोई और नहीं बल्कि विनोट कांबली (Vinod Kambli) हैं। कांबली ने खुद कई बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार चुका है कि शराब उनकी कमजोरी बन चुकी थी।

कोमा से लौटा, फिर भी नहीं छूटी शराब

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर (Cricketer) जेसी राइडर (Jesse Ryder) को भी शराबी क्रिकेटर (Drunk cricketer) के रूप में जाना जाता है। 2009-10 में भारत दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा। लेकिन ये शुरुआत जल्द ही शराब की लत में डूबती चली गई।

कीवी क्रिकेटर (Cricketer) जेसी राइडर पर 2013 में क्राइस्टचर्च के एक बार में जानलेवा हमला हुआ और वो कई दिनों तक कोमा में रहे। हालांकि उनकी वापसी शानदार रही और उन्होंने वापसी पर शतक भी लगाया, लेकिन नशे की आदतें पीछा नहीं छोड़ पाईं।

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! IPL 2025 का ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version