Team India: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। जिसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने शनिवार को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के नए कप्तान के नाम और भी मुहर लग गई है। इसी बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के तीन अलग-अलग कप्तानों के नाम की घोषणा कर दिया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..
गौतम गंभीर ने घोषित किए Team India के तीनों फॉर्मेट के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए है। उन्होंने कहा कि अगर एक कोच के तौर पर आप मुझसे पूछें अगर सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान है तो एक व्यक्ति के साथ काम करना अच्छा है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज के समय में आपको समझना होगा कि किसी को भी 12 महीने तक कप्तानी नहीं कराई जा सकती है।
आप 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और 2 महीने आईपीएल। ऐसे में जो टीम इंडिया का कप्तान होगा वो फ्रेंचाइजी का भी नेतृत्व करेगा। इससे उस खिलाड़ी के दिमाग और खेल पर काफी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए 2 कप्तान होना अच्छा है। इससे दबाव को कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे गिल
3 फॉर्मेट- 3 कप्तान
हेड कोच गौतम गंभीर के इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि वह टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान देख रहे है। गंभीर ने जबसे भारतीय टीम में हेड कोच का पद संभाला है। तबसे वह टीम के तीनों फॉर्मेट में अलग- अलग कप्तान के पक्ष में थे। इसी के साथ मौजूदा समय में टीम इंडिया में तीन अलग- अलग कप्तान मौजूद है।
आपको बता दें, रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान सम्भाल रहे है। वही वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हुए है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को चुन कर गंभीर ने खुद कर दी टीम इंडिया की बर्बादी तय, इंग्लैंड में 5-0 से हार पक्की