Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए विराट कोहली समेत 3 भारतीय खिलाड़ी, इस अहम मुकाबले में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

3 Indian Players Including Virat Kohli Out Of T20 World Cup
3 Indian players including Virat Kohli out of T20 World Cup

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। यह मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम को अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है। आईपीएल के कार्यक्रम के चलते पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) को 2 बैच में अमेरिका रवाना करने की योजना तैयार की थी, लेकिन आईपीएल फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाना है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में चयनित कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में पूरी मैन इन ब्लू को शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना होना था। मगर ऐसा नहीं हुआ।

ये खिलाड़ी हुए T20 World Cup 2024 से बाहर

Team India

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पूरी भारतीय टीम शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हुई। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी। तस्वीरों में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह कई प्लेयर्स नजर आए। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जो बाकि टीम के साथ नहीं गए। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का नाम शामिल है। ये तीनों अपने निजी कार्यों के चलते अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : RCB फैंस ने की दीपक चाहर की बहन के साथ बदतमीजी! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया अपना खौफनाक अनुभव

महत्वपूर्ण मुकाबला करेंगे मिस

Virat Kohli

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। मगर इससे पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वे 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। मगर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन इस महत्वपूर्ण मैच को मिस कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोहली आईपीएल प्लेऑफ के बाद थोड़ा आराम चाहते थे और साथ ही उनका कुछ पेपर वर्क पेंडिग है। यही वजह है कि वे बाकि साथियों के साथ अमेरिका नहीं जा सके।

इस दिन भरेंगे उड़ान

Team India

विराट कोहली 30 मई की सुबह अमेरिका के लिए उड़ान भर सकते हैं। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन भी इसी दौरान टीम के साथ जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि संजू से दुबई में निजी काम का हवाल देते हुए छुट्टी ली है, जबकि हार्दिक के विषय में खबर है कि वे लंदन में अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक के निजी जीवन में भी काफी उथल पुथल मची हुई है।

T20 World Cup 2024 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंग्लैंड में लहराया परचम, मास्टर ब्लास्टर ने खुद ट्वीट करके साझा की जानकारी 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version