Posted inक्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जो बिना शोर के टीम इंडिया से बाहर हो गए, कानों-कान किसी को खबर तक नहीं हुई

3-Indian-Players-Who-Were-Dropped-From-Team-India-Without-Any-Noise-No-One-Even-Heard-About-It

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उसे बरकरार रखना उससे कहीं ज़्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। कुछ खिलाड़ी आते हैं, छा जाते हैं, और फिर धीरे-धीरे टीम से बाहर हो जाते हैं। बिना किसी आधिकारिक विदाई, बिना किसी विवाद के।

आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 3  क्रिकेटरों के बारे में जो बिना शोर-शराबे के टीम इंडिया से बाहर हो गए, और ज्यादातर लोगों को उनके करियर के अंत की खबर तक नहीं हुई।

Team India से बिना किसी शोर के बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

Team India

1. मनीष पांडे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे का है। मनीष पांडे ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर सबको प्रभावित किया था। उन्हें भारतीय (Team India) मिडिल ऑर्डर के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन लगातार चयन में अनियमितता, खराब फॉर्म और नए खिलाड़ियों के उभरने के चलते वह धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो गए।

2. विजय शंकर

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय बल्लेबाज विजय शंकर का है। 2019 वर्ल्ड कप स्क्वाड में “3D प्लेयर” कहकर शामिल किए गए विजय शंकर का चयन काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने कुछ मौकों पर ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन भी किया, लेकिन चोटें और हार्दिक पांड्या की फिट वापसी ने उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के उपदरवाजे बंद कर दिए। आज उनका नाम टीम चयन में भी सुनाई नहीं देता।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 9वें नंबर पर उतरे शार्दुल ठाकुर ने मचाया कोहराम, 40 बॉल में जड़ डाला

3. रॉबिन उथप्पा

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का है। आपको बता दें, रॉबिन उथप्पा 2007 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीमित ओवरों में कई उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन उन्हें टीम में कभी स्थायी जगह नहीं मिल सकी। IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करते रहे। आखिरी बार उन्होंने 2015 में भारत के लिए मैच खेला था।

यह भी पढ़ें: कप्तानी से हटेंगे शुभमन गिल, BCCI ने तय किया अगला लीडर, ये दिग्गज संभालेगा कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version