Posted inक्रिकेट

ये 3 नए नवेले खिलाड़ी करेंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू, कोच गंभीर लेकर जा रहे इंग्लैंड

3-New-Players-Will-Debut-In-Ind-Vs-Eng-Series

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में जल्द ही एक नई शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयन में इस बार खास चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं। टीम के कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ युवा चेहरों पर भरोसा जताया है जो पहली बार टेस्ट कैप पहनने के बेहद करीब हैं। माना जा रहा है कि यह तीन खिलाड़ी विदेशी पिचों पर अपना पहला टेस्ट खेलने उतर सकते हैं।

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का स्टार अब टेस्ट में भी तैयार

साईं सुदर्शन ने IPL के इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 5 अर्धशतक के साथ 504 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 50.40 और स्ट्राइक रेट 154.13 रहा है। अपने इस प्रदर्शन से वह इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के लिए तैयार हैं।

सुदर्शन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 478 रन ठोके हैं। साईं का इंग्लिश कंडीशन में अनुभव भी इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के लिए उनके पक्ष में जा सकता है। उन्होंने 2023 और 2024 में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला, जहां 5 मैचों में 281 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-6 एब्स के शौकीन हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, फिट रहने के लिए सालों से नहीं खाई हैं मिठाई

IND vs ENG सीरीज में अर्शदीप की स्विंग का टेस्ट

अब तक सफेद गेंद से खेलते आए अर्शदीप सिंह को भी इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज में मौका मिल सकता है, उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट झटके हैं और उनकी स्विंग गेंदबाजी इंग्लैंड में खास कारगर साबित हो सकती है।

आईपीएल 2025 में भी अर्शदीप शानदार लय में हैं, जहां उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। लंबे स्पेल डालने और कंसिस्टेंट लाइन-लेंथ के चलते उन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिला सकता है।

तनुश कोटियन का भी मौका 

मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में  41.83 की औसत से 502 रन बनाए, और गेंद से भी 16.96 की औसत से 29 विकेट चटकाए। उनकी यह परफॉर्मेंस उन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के लिए मौका दिला सकता है।

कोच गौतम गंभीर की सोच में एक नया दृष्टिकोण साफ झलकता है। उनका फोकस भविष्य की टेस्ट टीम तैयार करने पर है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज में विदेशी पिचों पर मौके देना शामिल है।

यह भी पढ़ें-‘जब आप गलत समय पर…..’पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, बताया कहा हुई टीम से चूंक

Exit mobile version