वरुण चक्रवर्ती
दूसरे बड़े बदलाव पर नजर दौड़ाएं तो कुलदीप यादव को तीसरे वनडे में मैनेजमेंट बेंच पर बिठा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद खुश थे.
इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था. लेकिन, 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए वो 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 5.50 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 55 रन दिए.
ऐसे में इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि, तीसरे ODI मुकाबले में कुलदीप की जगह स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. पिछले कुछ वक्त से वो टीम में तो चुने गए. लेकिन, कभी फिटनेस ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया तो कभी इंजरी उनके रास्ते का कांटा बन गई. हालांकि इस बार उन्हें मैनेजमेंट डेब्यू करने का मौका दे सकती है.