Posted inक्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देकर इन 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं राहुल द्रविड़

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देकर इन 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं राहुल द्रविड़

कृष्णप्पा गौथम

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं क्रुनाल पांड्या की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे. 10 ओवर में 2.60 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया था.

दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाज करते हुए 37 रन लुटाए, लेकिन 1 भी विकेट हासिल नहीं कर सके. लेकिन, बल्ले से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत में 35 रन का योगदान दिया. ऐसे में तीसरे ODI में अब क्रुणाल को बेंच पर बिठाकर ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम (krishnappa gowtham) को आजमाया जा सकता है. अभी तक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है.

लेकिन, घरेलू स्तर पर उनरा प्रदर्शन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार रहा है. टीम इंडिया की ओर से उन्हें पहली बार लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए चुना गया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे बड़े बदलाव के तौर पर गौथम को क्रुणाल की जगह डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

Exit mobile version