Asia Cup : एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में तीन खिलाड़ियों का जगह तय है, और ये सभी कप्तान शुभमन गिल के बेहद करीबी माने जाते हैं। टीम प्रबंधन ने इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है और उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कप्तानी में ये तीनों खिलाड़ी टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं। इनकी मौजूदगी से टूर्नामेंट में भारत को एक मज़बूत संतुलन मिलने की उम्मीद है……..
Asia Cup में सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल कप्तान?
एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है, और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है लेकिन फिलहाल उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई है और वो सर्जरी के बाद रिकवरी की प्रक्रिया में हैं।
यदि सूर्यकुमार यादव समय पर फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर उपकप्तान होने के नाते गिल टीम की कप्तानी संभालेंगे और उनकी कप्तानी में प्लेइंग इलेवन में तीन खिलाड़ियों को जगह मिलना पक्का है,,आईये जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी…
1. अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल के बचपन के दोस्त हैं, दोनों की आपस में बॉंडिंग भी बेहतर है, अभिषेक शर्मा ने गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर बधाई भी दी थी, और ऐसे में Asia Cup के लिए प्लेइंग 11 में उनका स्थान पक्का है।
यह भी पढ़ें-1-2 नहीं, कई लड़कियों से चक्कर चला रहा था निक्की का पति, सामने आई पूरी सच्चाई
2. रिंकू सिंह
शुभमन गिल और रिंकू सिंह के बीच गहरी दोस्ती है, जो उनकी सार्वजनिक बातचीत से ज़ाहिर होती है, जिसमें उनके इंस्टाग्राम लाइव कॉल और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हैं, जिनमें वे साथ समय बिताते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में रिंकू सिंह की भी प्लेइंग 11 में जगह पक्की है।
3. कुलदीप यादव
शुभमन गिल और कुलदीप यादव के बीच मैदान पर गहरी दोस्ती है, जो अक्सर उन मैचों में साफ़ दिखाई देती है जहाँ कप्तान के तौर पर गिल ने कुलदीप की क्षमताओं पर पूरा भरोसा दिखाया है। उनका रिश्ता प्रदर्शन से कहीं आगे तक फैला है।
टीम चयन में कप्तान के अलावा कोच और टीम मैनेजमेंट की भी भूमिका होती है, इसलिए यह कहना कि गिल का दोस्त होने के नाते इन तीनों की टीम इंडिया में जगह पक्की होने की बात करने बेमानी होगी, फिर भी अच्छे दोस्त होने के नाते फैंस को उम्मीद है कि तीनों प्लेइंग 11 में होंगे।
यह भी पढ़ें-कहां से और कितना पैसा कमाता है BCCI? क्या-क्या है अर्निग सोर्स जानें सबकुछ