Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी, जो अपने बीवी-बच्चों को मारते हैं बुरी तरह, 24 घंटे करते हैं बदसलूकी

3-Players-Of-Pakistan-Cricket-Team-Who-Beat-Their-Wives-And-Children-Badly-Misbehave-24-Hours-A-Day

3. Mohsin Ali

पाकिस्तान क्रिकेट के एक विशेषज्ञ मोहसिन (Mohsin Ali) अली का नाम है. । अपने घर से एक यूट्यूब चैनल पर लाइव क्रिकेट बहस के दौरान, मोहसिन अली अपना आपा खो बैठे और अपनी पत्नी को मारने लगे. ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार की जगह का असली हकदार हैं ये बल्लेबाज, लेकिन कप्तान रोहित ने बनाकर रख दिया सिर्फ रणजी मैटेरियल

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों पर लगाई लगाम, हर मैच में किया कमाल

Exit mobile version