Posted inक्रिकेट

7 फीट से भी ऊंचे! टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जिनके सामने ऊंट भी लगें छोटे

3-Players-Of-Team-India-Are-More-Than-7-Feet

Team India : क्रिकेट में जहां फिटनेस, रफ्तार और तकनीक अहम होती है, वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी लंबाई से भी मैदान पर खास प्रभाव डालते हैं। टीम इंडिया (Team India) में कुछ ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनकी हाइट इतनी ज्यादा है कि उनके सामने ऊंट भी छोटे लगें! चाहे गेंदबाज़ी में बाउंस हो या विकेटकीपिंग में रेंज-इनकी ऊंचाई इन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। आइए जानते हैं 3 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके सामने ऊंट भी छोटे लगते हैं…

All Team India’s Article read here 

Team India के 3 खिलाड़ी जिनके सामने ऊंट भी लगें छोटे

खिलाड़ी का नाम कद (लगभग)
इशांत शर्मा 6 फीट 4 इंच
मोहम्मद सिराज 6 फीट 3 इंच
आर्यन जुयाल 6 फीट 3 इंच (युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़)

 

हम टीम इंडिया (Team India) के जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनमें इशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) हैं। इन तीनों की ऊंचाई से इनके खेल को भी अद्भुत फायदा मिलता है।

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा की लंबाई 6 फीट 4 इंच है, जो उन्हें गेंदबाज़ी में अतिरिक्त उछाल और स्विंग दिलाने में मदद करती है। उनकी ऊंचाई ने विदेशी पिचों पर खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भारतीय टीम को फायदा पहुंचाया है।

लंबे कद के साथ उनका रनों पर नियंत्रण और लय उन्हें खास बनाता है।इशांत की गेंदें अतिरिक्त बाउंस पैदा करती हैं, जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी होती है। उन्होंने विदेशों में कई बार लंबी स्पेल डालकर भारतीय टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है।

यह भी पढ़ें-विजय, राणा समेत टॉलीवुड के 29 स्टार्स पर ED की रडार पर! जानिए क्या है पूरा मामला

मोहम्मद सिराज – तेजी, नियंत्रण और कद का दम

मोहम्मद सिराज की लंबाई 6 फीट 3 इंच है, और उनकी रफ्तार के साथ यह ऊंचाई बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है। सिराज ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में खुद को एक प्रमुख गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया है, और उनकी फिजिकल प्रेज़ेंस मैदान पर आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करती है।

आर्यन जुयाल – विकेट के पीछे लंबा साया

आर्यन जुयाल, जो एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, उनकी लंबाई भी 6 फीट 3 इंच है। यह कद विकेटकीपिंग के दौरान स्टंप्स के पीछे बड़ी रेंज कवर करने में मदद करता है। बल्ले से भी जुयाल ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण चेहरा बन सकते हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों की लंबाई न केवल उनकी फिज़िकल मौजूदगी को प्रभावशाली बनाती है, बल्कि उनके खेल में भी अहम भूमिका निभाती है। चाहे इशांत शर्मा का बाउंस हो, सिराज की रफ्तार या आर्यन जुयाल की विकेटकीपिंग रेंज—इनकी ऊंचाई ने इन्हें अलग पहचान दिलाई है।

यह भी पढ़ें-Churu Fighter Jet Crash: देश ने आसमान में खो दिए दो वीर सपूत, जानें कौन थे ऋषिराज सिंह और लोकेंद्र सिंह सिंधु

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version