Posted inक्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, गंभीर-रोहित ने किया नज़रअंदाज

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, गंभीर-रोहित ने किया नज़रअंदाज
3 players of Team India who did not get a place in the Border-Gavaskar Trophy

Team India: बीसीसीआई ने ​बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीते दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।  आपको बता दें, टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India)अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी।

टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें लेकर माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेशक शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम में नहीं चुना गया है।

किन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह?

1. मोहम्मद शमी

Team India

मोहम्मद शमी पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद शमी के लिए फिटनेस एक मुसीबत बन चुकी है। सर्जरी के बाद शमी दावा किया कि वह फिट हो चुके हैं और नेट्स में उन्होंने बॉलिंग भी की, लेकिन बीसीसीआई के नियम के मुताबिक उन्हें घरेलू क्रिकेट में पहले वापसी करना था जो कि अभी तक वह नहीं कर पाए हैं।

फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में खेले बिना भी शमी को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चोटिल शमी से अब अपना मुंह फेर लिया है। उनकी जगह आकाशदीप सिंह को टीम में मौका दिया गया है।

2. अक्षर पटेल

Team India

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्पिन गेंदबाजी के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का है। पटेल के साथ भी टीम मैनेजमेंट ने खेला कर दिया है। बता दें, अक्षर टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड में लगातार शामिल किए जा रहे थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ही नहीं मिला है।

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अक्षर को बेंच पर ही बैठना पड़ा और अब तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल जिस सब्र के साथ इंतजार कर रहे थे कम से कम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो मौका दिया जा सकता था।

3. कुलदीप यादव

Team India

टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन कुलदीप यादव भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं। गेंदबाज को लेकर कहां गया है कि वो चोटिल हैं जिसके कारण उन्हे टीम में जगहनहीं दी गई है।  बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप को खेलने का मौका नहीं मिला था।

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप खेले थे लेकिन फिर दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब चोटिल होने के कारण कुलदीप को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। कुलदीर ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अबतक 2 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2025: 5 कारण जिनकी वजह से एमएस धोनी को लेना चाहिए संन्यास, क्रिकेट को छोड़ जपनी चाहिए माला

Exit mobile version