Posted inक्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में नहीं दिया खेलने का मौका, टेस्ट के कहलाते हैं राजा

Team India
Team India

Team India: क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है की कप्तान अपने चहेते खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा खेलने का मौका देते है। साथ ही ये भी देखा जाता है की अगर किसी भी खिलाड़ी की कैप्टन से नहीं बनती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कई बार देखा गया है की खिलाड़ियों को इग्नोर होना पड़ता है और उन्हे प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है।

इसी कड़ी में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे जिन्हे विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला, जबकि वे घरेलू क्रिकेट या सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

1. चेतेश्वर पुजारा

Team India

विराट कोहली की कप्तानी में चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्क्वाड में मौका नहीं मिला है। आपको बता दें, साल 2023 में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के बाद से पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।  हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।

साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन ने सबको चौंका दिया था। नए कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में चेतेश्वर पुजारा को नहीं खिलाने का फ़ैसला लिया था। पुजारा की अनदेखी की शायद ही किसी ने कल्पना की हो। पुजारा, जिन्हें राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया की नई दीवार कहा जा रहा था, उन्हें टेस्ट टीम में नंबर 3 बल्लेबाज़ के तौर पर जगह ही नहीं मिली। वह भी तब जब पुजारा काउंटी क्रिकेट में ठीक ठाक प्रदर्शन करके लौटे थे।

2. भुवनेश्वर कुमार

Team India

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा चुके है। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद टीम में वापसी नहीं कर पाए। आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार आज के समय में केवल एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट खेलते है। बिहार कोहली की कप्तानी में भी उन्हें कुछ खास मौका नहीं दिया गया है।

3. वरुण एरोन

Team India

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने साल 2011 में पहला टेस्ट मुकाबले खेला था। जो की वेस्टइंडीज  के खिलाफ खिलाफ खेला गया था। वरुण ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सबको खासा प्रभावित किया और 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि, बाद में वरुण को इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा मौके नहीं दिए गए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2015 में खेला था। जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हे मौका नहीं दिया।

IND vs AUS: इन 8 खिलाड़ियों पर एक साथ मेहरबान हुई BCCI, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में किया शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version