Posted inक्रिकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें भरी जवानी में ही टीम इंडिया से लेना पड़ेगा संन्यास, IPL 2024 में कटा रहे हैं भारत की नाक

3-Players-Who-Are-Flop-In-Ipl-2024

2. मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मुहम्मद सिराज का आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में हालिया फॉर्म बेहद ख़राब चल रहा है। सिराज का नाम नई गेंद से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। टी 20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले उनका ऐसा प्रदर्शन सेलेक्टर्स लिए सिरदर्द बना हुआ है। आपको बता दे मियां भाई ने इस सीजन 6 मैचों में 10.41 से कुल 4 विकेट चटकाएं हैं।

‘खुशनसीब हूं कि…’ आरसीबी को 7 विकेट पटखने के बाद ख़ुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, अपने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया जीत का तमगा

Exit mobile version