Posted inक्रिकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें हर बार Dream11 का बना सकते हैं हिस्सा, पलभर में जिता देंगे 3 करोड़

3-Players-Who-Can-Be-A-Part-Of-Dream-11Every-Time

Dream 11: ड्रीम 11 पर किस्मत आजमाने वालों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन, इसमें कुछ ही लोग लखपति या करोड़पति बन पाते हैं. सबसे खास बात यह है कि पैसे जीतने के बाद टीडीएस और टैक्स की ऐसी कैंची चलती है कि जीतने वालों को उतना पैसा नहीं मिलता जितना वे जीतते हैं। हाल ही में पलामू के रवि कुमार ने तीन करोड़ रुपए जीते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह इसमें से कितना खर्च कर पाएंगे। चलिए आगे जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो (Dream 11) में आपको बना सकते हैं करोड़पति…

ये तीन खिलाड़ी बना सकते करोड़पति

आपको बता दें कि (Dream 11) में जितना हो सके उन खिलाड़ियों को चुनें जिनका इतिहास अच्छा हो ताकि यह उम्मीद की जा सके कि वे ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल कर सकें. ये तीन खिलाड़ी आपको आसानी से करोड़पति बना देंगे.

1.जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं और आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. चोट के बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है और वे एमआई के कैंप से जुड़ गए हैं. जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और अक्सर विकेट लेते हैं. उन्हें अपनी टीम में शामिल करने से आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं. बता दें की बुमराह 135 मैचों में 166 विकेट लेकर मुंबई के लिए दूसरे सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अक्सर बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. रोहित शर्मा 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और उनके नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने रिकॉर्ड के ताज में एक सुनहरा पन्ना जोड़ लिया है. रोहित ने SRH के खिलाफ़ 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में कुल तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए. उन्हें अपनी टीम में शामिल करने से आपको अच्छे पॉइंट मिल सकते हैं.

3. विराट कोहली

विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अक्सर बड़ी पारियां खेलते हैं. विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 12976 रन बनाए हैं और वह 13 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने 6 मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. उसे अपनी टीम में शामिल करके आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read… ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करना पड़ा भारी! सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों को BCCI ने किया बर्खास्त

जानें क्या ड्रीम 11?

आपको बता दें कि ड्रीम 11 एक ऐसा ऐप है जिस पर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं, यानी वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से अपने हिसाब से खिलाड़ियों को चुनते हैं और फिर उन्हें पॉइंट्स के आधार पर पैसे मिलते हैं. इस ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था और ऐसा माना जाता है कि यह ऐप इस तरह के गेम के लिए सुरक्षित है।

साथ ही इसमें टीम बनाने वाले सभी लोगों को उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर पैसे मिलते हैं. इसकी मदद से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैचों के लिए भी टीम बना सकते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग होता है. बता दें अगर कोई जीतता है तो उसे तीन करोड़ रुपए मिलते हैं.

Also Read… IPL 2025 के बीच BGT की हार पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, गौतम गंभीर के 3 फेवरेट को टीम इंडिया से किया बाहर

Exit mobile version