Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब, लिस्ट में श्रेयस अय्यर भी शामिल 

3-Players-Who-Can-Win-The-Player-Of-The-Series-Award-In-The-Ind-Vs-Aus-Series

IND vs AUS: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है. फैंस कई महीनों से इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे में एक बार फिर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होते हैं, तब क्रिकेट का मजा दोगुना हो जाता है. दोनों ही टीमें एक-दूसरे को मैदान में कड़ी टक्कर देती है. ऐसा में ये कयास लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर में कौन ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा. लेकिन आज हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिल सकता है. चलिए तो जानते हैं आगे…….

1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बतौर उपकप्तान खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब के लिए कई यादगार पारियां खेली. बीते सीजन अय्यर ने पंजाब के लिए 17 मैचों में 50 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में भी लागतार तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं. आखिरी बार सरपंच जी चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे. उन्होंने 5 पारियों में 49 की औसत से 243 रन बनाए थे. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए श्रेयस प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्जा जमा सकते हैं.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का नाम है. स्टार्क जबरदस्त फॉर्म में हैं और वह इंडिया के खिलाफ (IND vs AUS) भी खूब बरसते हैं. स्टार्क ने अभी तक 127 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 127 वनडे पारियों में 244 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट रहा है। जबकि भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 19 वनडे मैच खेले और 30 विकेट हासिल किए. इस लिहाज से स्टार्क भी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का दम रखते हैं.

3. विराट कोहली (Virat kohli)

विराट कोहली इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं और वहाँ की परिस्थितियों के अनुकूल हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शानदार रिकॉर्ड है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना उन्हें पसंद है. कोहली ने वनडे में 290 पारियों में 57.9 की औसत के साथ 93.3, स्ट्राइक रेट से 14181 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : क्रिकेट के स्टार या बदमाश? टीम इंडिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जो सुर्खियों में रहे विवादों की वजह से!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version