Posted inक्रिकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें राजनीति में जान-पहचान की वजह से टीम इंडिया में मिली जगह, एक तो है नरेंद्र मोदी का भाजा

3-Players-Who-Got-A-Place-In-Team-India-Due-To-Their-Familiarity-With-Politics

01.) रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के घातक ऑलराउंडर और इस समय टेस्ट में ऑलराउंडर की सूची पर नंबर 1 की पोजीशन पर अपना नाम दर्ज करवाने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी राजनीतिक जान पहचान के कारण अभी तक टीम इंडिया में टिके हुए हैं। वास्तव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ उनका लगाओ लंबे समय से ही है। गुजरात में जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा विधायक हैं। जो कि भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। इसके कारण रविंद्र जडेजा के रिश्ते जय शाह के साथ बेहद मधुर हो जाते हैं और उन्हें टीम से बाहर कोई नहीं कर सकता।

 

इसे भी पढ़ें:- क्या सूर्या खेलेंगे एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023? कोच राहुल द्रविड ने किया कंफर्म

IND vs WI : दूसरे ODI में रोहित-विराट के बिना ढेर हुए टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से भारत को रौंदकर सीरीज 1-1 से की बराबर 

Exit mobile version