Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर के ठीक बाद अगले महीने अगस्त में टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है। इस श्रंखला में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से वापसी करने जा रहे हैं। इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इस दौरे के बाद संन्यास लेने की नौबत आ जाएगी।
जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से करेंगे वापसी

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है। टीम मैनेजमेंट ने उनके हाथों में टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट
आयरलैंड दौरे पर ये तीन खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलते नज़र आने वाले हैं। उनमें यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा, ये 3 ऐसे क्रिकेटर हैं जिनसे काफी उम्मीदें होंगी। गौरतलब है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की तरफ से मिले मौकों को बखूबी निभाया है और चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खड़े उतरें हैं। बता दें कि यशस्वी और तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अब आयरलैंड सीरीज में इन तीनों से ऐसे ही प्रदर्शन की आस होगी।
इन 3 खिलाड़ियों का आयरलैंड दौरा होगा अंतिम

आयरलैंड दौरे पर 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर टीम से बाहर होने की तलवार लटकी रहेगी। प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन व मुकेश कुमार वो तीन खिलाड़ी हैं जिनपर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा होगा। संजू को टीम इंडिया की तरफ से पर्याप्त मौके मिले हैं मगर उन्होंने अपने चयन को सही नहीं ठहराया है। वहीं मुकेश कुमार की अगर बात करें तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों में डेब्यू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हालांकि उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी से वापसी कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनपर काफी भरोसा जताकर ही उन्हें आयरलैंड के खिलाफ चोट के बाद सीधे टीम में शामिल कर लिया। ऐसे में उन्हें अपने सेलेक्शन के साथ न्याय करने का दवाब रहने वाला है।
आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच