Posted inक्रिकेट

विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही

3 Reasons Why Virat Kohli Should Retire From Test Cricket Now
3 reasons why Virat Kohli should retire from Test cricket now

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट में धीरे-धीरे एक युग समाप्त हो रहा है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब बहस इस ओर मुड़ गई है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए?

आंकड़ों और हालिया प्रदर्शन को देखें तो कुछ संकेत साफ तौर पर इस ओर इशारा कर रहे हैं कि किंग कोहली के लिए भी अब समय आ गया है कि वह सफेद कपड़ों से विदा ले लें। आइए नजर डालते हैं तीन बड़े कारणों पर…

रन बनाने में लगातार जूझ रहे हैं Virat Kohli

कभी टेस्ट क्रिकेट में रनों की मशीन कहलाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला अब पहले जैसा नहीं गरज रहा। पिछले एक साल में उन्होंने 10 टेस्ट में सिर्फ 412 रन बनाए हैं। उनकी औसत सिर्फ 25.75 की रही है, जो उनके करियर के स्तर से बेहद नीचे है।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने केवल एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर भी केवल नाबाद 100 रहा है। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का प्रदर्शन विराट जैसे दिग्गज के लिए चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया ODI कप्तान, जिसने खेले सिर्फ 70 मैच

बढ़ती उम्र और फिटनेस चुनौती

कोहली (Virat Kohli) अब 36 साल के हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगातार लंबे समय तक मैदान पर टिके रहना, घंटों तक फील्डिंग करना और मानसिक रूप से मजबूत रहना, यह सब उम्र बढ़ने के साथ चुनौतीपूर्ण हो जाता है। कोहली की फिटनेस अब भी शानदार है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर जाकर टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता बनाए रखना आसान नहीं होता।

रोहित शर्मा से तुलना में भी पिछड़े

अगर जनवरी 2020 से अब तक के प्रदर्शन की तुलना की जाए, तो विराट कोहली (Virat Kohli)  रोहित शर्मा से भी पीछे रह गए हैं। रोहित ने इस दौरान 35 टेस्ट में 2151 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं, जबकि कोहली ने 38 टेस्ट में 2000 रन बनाए और 3 शतक जड़े हैं।

रोहित की औसत भी विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर रही है। पिछले एक साल में भी रोहित (Rohit Sharma) ने कोहली से अधिक रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट और शतक-अर्धशतक की संख्या भी बेहतर रही है।

टीम इंडिया अब बदलाव के दौर में है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है और भविष्य के लिए तैयार हैं। ऐसे में कोहली (Virat Kohli) अगर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो यह उनके लिए गरिमामयी विदाई होगी।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, गिल बने कप्तान, 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी

 

Exit mobile version