Posted inक्रिकेट

पौधे से भी छोटे कद के हैं ये 3 क्रिकेटर, एक बल्लेबाज की तो है 4 फुट की हाईट

3 Shortest Cricketers
3 Shortest Cricketers

Shortest Cricketers:  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्सर लंबे-चौड़े, ताकतवर खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन कुछ ऐसे भी छोटे क्रिकेटर्स (Shortest Cricketers) हुए हैं, जिन्होंने अपने छोटे कद के बावजूद बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए और दुनिया भर के फैंस के दिलों पर राज किया।

मैदान पर उनकी हाइट भले ही कम थी, लेकिन जज्बा और हुनर ने उन्हें क्रिकेट इतिहास में खास मुकाम दिलाया। आज हम आपको बताएंगे उन 3 दिग्गजों के बारे में, जो अपने छोटे कद के बावजूद क्रिकेट में बड़ा नाम कमा गए।

4 फुट के इस खिलाड़ी ने खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रुगर वान विक (Kruger Van Wyk) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे कद (Shortest Cricketers) के खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी हाइट मात्र 4 फुट 11 इंच थी। इसके बावजूद उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया।

वान विक ने साउथ अफ्रीका (South Africa) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की घरेलू क्रिकेट में भी लंबा करियर खेला और कई अहम पारियां खेलीं। विक ने छोटे कद (Short Stature) के बड़े खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें-150 बार रिजेक्ट हुई, फिर डायरेक्टर ने कहा – “काम दूंगा लेकिन पहले बिस्तर पर चलो”

इस इंग्लिश Short Stature के बल्लेबाज ने खेला टेस्ट 

सबसे छोटे कद (Shortest Cricketers) के खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिच कॉर्नफोर्ड (Titch Cornford) का। 5 फीट 2 इंच की हाइट वाले कॉर्नफोर्ड ने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले थे।

भले ही उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन अपने समय में वो बेहतरीन विकेटकीपर और शानदार फील्डर माने जाते थे। छोटा कद (Short Stature) होने के बावजूद कॉर्नफोर्ड की चुस्ती-फुर्ती का लोहा उनके दौर के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मानते थे।

भारत के इस बल्लेबाज की हाइट सिर्फ 5 फीट 3 इंच

भारत की ओर से सबसे छोटे कद (Shortest Cricketers) के क्रिकेटर रहे गुंडप्पा विश्वनाथ, जिनकी हाइट 5 फुट 3 इंच थी। विश्वनाथ ने अपने जमाने में भारतीय टीम की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बनते हुए कई यादगार पारियां खेलीं।उनका स्ट्रोक प्ले और कट शॉट उस दौर में बेहद चर्चित हुआ करता था।

कम हाइट होने के बावजूद उनकी तकनीक और बैकफुट पर खेलना देखने लायक था। इन क्रिकेटर्स ने यह साबित किया कि खेल में सफलता का पैमाना सिर्फ लंबाई या ताकत नहीं होती, बल्कि जज्बा, मेहनत और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान बनाते हैं।

यह भी पढ़ें-9 लव मैरिज… 9 पत्नियां भाग गईं, फिर 10वीं पत्नी को साड़ी-चावल चोरी के शक में उतारा मौत के घाट

Exit mobile version